Bahadurgarh News: हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने जूनियर और स्कूल नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया और कुल 13 पदक जीते है. जिनमें 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 7 कांस्य पदक शामिल हैं. बहादुरगढ़ के पहलवानों ने इस साल के राष्ट्रीय खेलों में अपनी कुश्ती की ताकत का लोहा मनवाया.
जूनियर नेशनल में पहलवान रजत रूहल ने 125 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता. वहीं, स्कूल नेशनल में दीक्षा ने 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड जीतकर एक बार फिर अपनी काबिलियत का परिचय दिया. इसके अलावा, पहलवान अमन ने 110 किलो ग्रीको रोमन स्पर्धा में गोल्ड, अर्जुन ने 92 किलो और नीरज ने 80 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल में गोल्ड जीते. ग्रीको रोमन के पहलवान योगेश ने भी 55 किलो में गोल्ड जीता है. इनकी जीत से पूरे अखाड़े में खुशी का माहौल है. विजेता पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया. पहलवानों ने अपने सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया. उनका कहना था कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा ओलंपिक में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाने की है.
हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेंद्र की देखरेख में अपनी कुश्ती की बारीकियां सीख रहे है. कोच धर्मेंद्र ने पहलवानों की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि मैडल कोच और पहलवान दोनों की मेहनत का परिणाम होते हैं. जितना मैडल मिलते हैं, उतनी ही और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने उन पहलवानों को भी हौसला दिया जो इस बार जीत नहीं पाए और कहा कि निरंतर मेहनत से सफलता जरूर मिलती है. जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता राजस्थान के कोटा में 20 से 22 अप्रैल तक आयोजित हुई थी, वहीं स्कूल नेशनल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 22 से 26 अप्रैल तक हुआ. इन खेलों में बहादुरगढ़ के पहलवानों ने अपनी शानदार फिटनेस और कौशल से एक नई मिसाल पेश की है.
इनपुट- सुमित कुमार
ये भी पढ़िए- तेंदुए से तितलियों तक, असोला भट्टी में सबके लिए जल और हरियाली का खास इंतजाम