trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02549283
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर नोएडा में बड़ा विरोध प्रदर्शन

Bangladesh Crisis News: बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले हो रहे हैं. इस स्थिति के कारण कई लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं.

Advertisement
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर नोएडा में बड़ा विरोध प्रदर्शन
Zee Media Bureau|Updated: Dec 08, 2024, 02:03 PM IST
Share

Bangladesh Crisis: नोएडा के सेक्टर 33 में श्री सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा आयोजित एक बड़ी जनसभा में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में एकजुटता दिखाई गई. इस सभा में नोएडा के सांसद महेश शर्मा सहित कई प्रमुख हिंदू संगठनों के नेता और साधु-संत शामिल हुए. सभा का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के प्रति जागरूकता फैलाना और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील करना था. 

सांसद महेश शर्मा का बयान
इस सभा में सांसद महेश शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जा सकते और भारत सरकार से मांग की कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दें. उनका यह बयान उस समय आया जब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमलों की खबरें आ रही हैं. 

बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति
बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले हो रहे हैं. इस स्थिति के कारण कई लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. यह गंभीर चिंता का विषय है और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. 

ये भी पढ़ें: Andolan: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सुरक्षा के इंतजाम, सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग

नरसंहार का आरोप
प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां के अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर हिंदू, के खिलाफ नरसंहार हो रहा है. इस मुद्दे पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने वर्तमान सरकार पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया है.

नोएडा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था
नोएडा पुलिस ने इस प्रदर्शन के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे. पुलिस की मौजूदगी से यह सुनिश्चित हुआ कि सभा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज उठाकर यह संदेश दिया कि वे बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खड़े हैं और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. 

Input: Vijay Kumar

Read More
{}{}