Haryana Congress: हरियाणा की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के होडल में एक बड़ी जनसभा कर करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इलाके को कई विकास कार्यों की सौगातें दीं. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इस जनसभा को 'प्रशासनिक भीड़' करार देते हुए इसे पूरी तरह असफल बताया. जी मीडिया से बातचीत में उदयभान ने कहा कि होडल की जिस जनसभा को सरकार बड़ी उपलब्धि बता रही है, वह असल में जनता की नहीं, प्रशासन के जरिए इकट्ठी की गई भीड़ की सभा थी. उन्होंने कहा कि लोग भाजपा की कथनी और करनी से तंग आ चुके हैं और अब उन्हें इस तरह की घोषणाओं से बरगलाया नहीं जा सकता है.
उदयभान ने मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए गए नगर परिषद भवन को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन पहले ही दो साल पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया जा चुका है और इस भवन की आधारशिला उनके बेटे राजगोपाल ने 2019 में रखी थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार अब पुराने कामों का दोबारा उद्घाटन कर रही है. इसके अलावा भाखड़ा नहर का मुद्दा भी बातचीत में सामने आया. इस पर उदयभान ने कहा कि यह शर्मनाक है कि ट्रिपल इंजन की सरकार होते हुए भी हरियाणा को उसका हक का पानी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी लागू नहीं करवा पा रहे ये लोग किस बात की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री दोनों पर सवाल खड़े किए कि ऐसे गंभीर मुद्दों पर उनकी चुप्पी क्यों है.
बता दें कि खनन घोटाला, कानून व्यवस्था और महिला वादों पर भी कांग्रेस अध्यक्ष हमलावर रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में 20,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला हुआ है और नूह क्षेत्र की पहाड़ियों को ही खा लिया गया है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो चुका है, अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है और महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ. राजनीतिक लड़ाई के बीच कांग्रेस की रणनीति भी साफ की गई. उदयभान ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही पूरे प्रदेश में 'संविधान बचाओ यात्रा' शुरू करेगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है और प्रदेश में उसका वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच वोट का अंतर महज 0.6% का है.
इतिहास से वर्तमान तक की सियासी तुलना करते हुए उदयभान ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी है और जब इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान ने आंख दिखाई थी, तो 13 दिन में उसे दो टुकड़ों में बांट दिया गया था. जबकि बीजेपी की सरकार में संसद पर हमला हुआ, कंधार में आतंकवादियों को छोड़ा गया और पुलवामा जैसे हमले हुए, जिनकी जवाबदेही अब तक तय नहीं हो सकी है. उदयभान के इन तीखे तेवरों से साफ है कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस सत्ताधारी दल को हर मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है, चाहे वो पानी का विवाद हो, विकास की राजनीति या फिर देश की सुरक्षा से जुड़े सवाल हो.
इनपुट- अमित चौधरी
ये भी पढ़िए- Haryana News: 8500 क्यूसेक पानी पर फिर गरमाई सियासत, हरियाणा को आज मिल सकती है राहत