Bhiwani News: भिवानी से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां 44 वर्षीय महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के प्यार में ऐसी पड़ी की पहले लाखों रुपये गवांए फिर जान. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि भिवानी सेक्टर 13 निवासी 44 वर्षीय महिला सुषमा 3 बच्चों की मां थी, जिसमें 21 साल की इसकी बड़ी बेटी है और उससे 2 छोटे बेटे हैं. सुषमा बीते कई साल से अपने पति महेश से अलग रहकर भिवानी कोर्ट में एक वकील के पास मुंशी का काम करती थी. सुषमा पिछले 3-4 साल से हालुवास गेट निवासी 2 बच्चों के पिता 35 वर्षीय रीन्कू नामक युवक के संपर्क में थी. सुषमा का रीन्कू के घर भी आना जाना था. इसी बीच उसने रीन्कू को काफी पैसे भी उधार दे दिए थे.
क्या है मामला?
सुषमा ने अब अपने पैसे लेने चाहे तो रीन्कू ने मना कर दिया. सुषमा कई बार अपने पैसे लेने रीन्कू के घर गई तो रीन्कू और उसकी पत्नी ने उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया. मृतका के बेटे कार्तिक का आरोप है कि उसकी मां को रीन्कू से उधार दिये 5-6 लाख रुपये लेने थे. पर रीन्कू और उसकी पत्नी ने पैसे देने की बजाय जहर खाने को कहा और इसी के चलते उसकी मां सुषमा ने जहर खाकर जान दे दी. मामले की जांच में जुटे ASI देवेंद्र कुमार ने बताया कि सुषमा कोर्ट में मुंशी का काम करती थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली बनेगा हेल्थ और टूरिज्म का हब, आर्थिक तौर पर होगा मजबूत: CM रेखा गुप्ता
पुलिस कर रही जांच
2-3 साल से उसकी रीन्कू से संबंध थे, जिसके चलते सुषमा ने रीन्कू को पैसे दे रखे थे. अब पैसे नहीं मिले तो परेशान होकर उसने जहर खाकर जान दे दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की बेटी के बयान पर रीन्कू और उसकी पत्नी प्रिती के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है. महिला को न ही अपने बड़े होते बच्चों का खयाल आया, न समाज की परवाह की और न ही उम्र की सीमा आड़े आने दी. पर कहते हैं कि प्यार अंधा ही नहीं, हत्यारा भी होता है.
Input- NAVEEN SHARMA