Haryana News: भिवानी के बैंक कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जाम लगाया है. लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं महिलाओं ने सड़क पर ही मटके फोड़कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो वह कड़े कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे. पब्लिक हेल्थ विभाग के JE ने कहा कि पाइप लाइन लगवाने की डिमांड थी, जो शनिवार तक लगवा दी जाएगी. वहीं मौके पर पहुंचे औद्योगिक थाना प्रभारी मुरारी ने फिलहाल जाम खुलवा दिया है.
शिताकय करने पर नहीं हो रही सुनवाई
बैंक कॉलोनी निवासियों ने बताया कि पानी की बहुत बड़ी समस्या है. 2 से 3 साल हो चुके हैं. न तो यहां गली बनती है और सीवर का पानी घरों में घुसने को हो रखा है. कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा. 2 से 3 महीने पानी आए हो गए हैं, लेकिन बोतलों से काम चला रहे हैं. अधिकारियों के पास भी समस्या को लेकर गए, लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा है. यहां पानी का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. इसलिए हम लोगों को जाम लगाना पड़ा. अब जेई ने मौके पर आकर आश्वासन दिया है कि शनिवार तक पाइप पहुंचा देंगे और काम शुरू कर देंगे. शनिवार तक काम शुरू हो गया तो ठीक है, वरना फिर से जाम लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना से मरीज की मौत, नोएडा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
3 दिन में सारी सप्लाई की जाएगी नियमित
औद्योगिक थाना प्रभारी मुरारी लाल बैंक कॉलोनी के निवासियों ने जाम लगाया था. यहां पर पानी की सप्लाई ठीक नहीं आ रही थी. जाम लगाने के बाद विभाग के जेई यहां पर आए थे. जेई ने पानी की सप्लाई सुचारू रूप से देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया, जिन महिलाओं ने जाम लगवाया था, उन्हें समझाकर जाम को खुलवाया गया है. पब्लिक हेल्थ विभाग के JE ने कहा कि पाइप लाइन लगवाने की डिमांड थी, जो शनिवार तक लगवा दी जाएगी. पूरा प्रयास रहेगा कि पानी की दिक्कत न हो. नहर का पानी आ गया है. अब 2 से 3 दिन में जहां-जहां पानी की समस्या है, वहां-वहां सप्लाई कर दी जाएगी. 3 दिन में सारी सप्लाई नियमित कर दी जाएगी.
Input- NAVEEN SHARMA