Bhiwani News: भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल से एक मामला सामने आया है, जहां जच्चा-बच्चा वार्ड के बाथरूम में महिला की डिलीवरी होने का मामला सामने आया. महिला की सास ने चिकित्सकों पर आरोप लगाया कि उन्हें पहले बताया गया था कि अभी डिलीवरी नहीं होगी, जबकि उसकी बहु बाथरूम गई तो वहां पर डिलीवरी हो गई. इधर, दूसरे मामले में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पेट में बच्चे की मौत हो गई और 5 दिन से चक्कर काट रही है. वहीं चिकित्सकों ने बाथरूम में डिलीवरी होने की बात को नकार दिया है.
क्या है पूरा मामला?
हालुवास गेट निवासी मूर्ति ने बताया कि उसकी बहु आरती की डिलीवरी होनी थी. इसलिए वह सुबह करीब 7 बजे अपनी बहु को लेकर जिला अस्पताल में आए थे. अब अस्पताल में लड़की को जन्म दिया है. पहले स्टाफ चेक करके गई थी. उसने कहा कि अभी डिलीवरी नहीं होगी, थोड़ी लेट होगी. नहीं हुई तो ऑपरेशन से करवानी पड़ेगी।. इसी दौरान बहु ने कहा कि वह बाथरूम जाएगी. इसलिए वह अपनी बहु को बाथरूम में लेकर गई. जैसे ही वह बाथरूम में गई तो वहां पर बच्चे को जन्म दे दिया. हालांकि अब मां-बच्चा दोनों ठीक हैं. डिलीवरी के बाद स्टाफ ने भी मदद नहीं की.
बच्चा पेट ही मरा
वहीं दूसरे मामले में नए बाजार की लंबी गली निवासी आरती ने बताया कि उनको 7 माह का बच्चा था. उनका बच्चा पेट में ही मर गया. 5 दिन से वह चक्कर काट रही हैं. अभी सिर्फ खून की बोतल ही चढ़ी है. उनका यह पहला बच्चा था. चिकित्सकों से मिलते हैं तो कहते हैं कि बेड पर जाकर लेट जाओ. अभी भी उनका बच्चा पेट में ही है. चिकित्सकों ने कोई देखभाल नहीं की, जिला अस्पताल के गायनी वार्ड की डॉ. गरिमा ने बाथरूम में डिलीवरी होने के मामले पर कहा कि मरीज को दर्दहो रहा था. इसलिए उसको इंजेक्शन लगाए थे. सख्त हिदायत दी थी कि दर्द आएगा. वहीं अगर कुछ खाना हो या कुछ काम करें तो डॉक्टर से पूछकर करें.
ये भी पढ़ें- DU में पानी पर बवाल, NSUI ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, VC ऑफिस के बाहर नारेबाजी
डॉक्टर ने कही ये बात
वहीं जब चिकित्सक मरीज को देखकर निकले तो मरीज की सास ने उसे बेड से नीचे उतार दिया, इसलिए मरीज को दर्द होने लगा. बच्चा नीचे आ गया, लेकिन बच्चे को हमने लेबर रूम में डिलीवर करवाया. बाथरूम में डिलीवरी नहीं हुई. वहीं दूसरे मामले में बच्चे के पेट में मरने के सवाल पर कहा कि वे आज ड्यूटी पर आई हैं. उन्होंने मरीज को देखा है. उसकी इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग है. आईयूडी वाली पेसेंट है और डीआईसी भी हो सकता है. उसकी सभी रिपोर्ट हमारे पास होंगे तभी तो उपचार करेंगे. रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग हैं.
Input- NAVEEN SHARMA