trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02826640
Home >>दिल्ली/एनसीआर भिवानी

Bhiwani News: 200 करोड़ के चर्च जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 3 साल बाद फरार रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार

Haryana News: चरखी दादरी की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने भिवानी में छापेमारी करते हुए क्लर्क और नंबरदार को गिरफ्तार किया है.  रजिस्ट्री क्लर्क 3 साल से फरार चल रहा था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement
Bhiwani News: 200 करोड़ के चर्च जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 3 साल बाद फरार रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार
Akanchha Singh|Updated: Jul 04, 2025, 05:47 PM IST
Share

Bhiwani News: चरखी दादरी की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने भिवानी में छापेमारी करते हुए रजिस्ट्री क्लर्क और नंबरदार को गिरफ्तार किया है. रजिस्ट्री क्लर्क 3 साल से फरार चल रहा था. जो करीब 200 करोड़ रुपए की जमीन के मामले में केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. ACB चरखी दादरी के इंस्पेक्टर कुलवंत ने बताया कि रजिस्ट्री क्लर्क विकास और नंबरदार ओमबीर को गिरफ्तार किया है. 2022 में भिवानी चर्च की जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री करवाने की कोशिश की गई थी. इस मामले में 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं विकास ने फर्जी दस्तावेजों को बगैर चेक किए कंप्यूटर में फीड करवाया. वहीं ओमबीर ने क्रेता और विक्रेता को बिना जानते हुए अपने हस्ताक्षर कर दिए.

मामला स्टेट विजिलेंस के पास 
उन्होंने बताया कि बैप्टिस्ट की 20 कनाल 11 मरले जमीन का मामला है. शिकायत दिल्ली के सुमित ने दी थी. जो बैप्टिस्ट के पावर ऑफ अटार्नी होल्डर थे. शिकायत के आधार पर केस करते हुए कार्रवाई चल रही थी. वहीं इस केस में 9 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. 8 लोग पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. ACB टीम में इंस्पेक्टर कुलवंत, एएसआई सुखविंद्र सिंह, एएसआई प्रमानंद, एएसआई प्रदीप आदि शामिल रहे. बैप्टिस्ट चर्च की करीब 200 करोड़ की भूमि घोटाला मामले में वीरवार को चरखी दादरी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भिवानी के तोशाम से रजिस्ट्री क्लर्क और भिवानी से एक नंबरदार को गिरफ्तार किया ह.। दोनों ही बैप्टिस्ट चर्च भूमि बिक्री मामले में दर्ज की गई एफआईआर में नामजद किए गए थे. इससे पहले इस मामले में भिवानी के तत्कालीन तहसीलदार रवींद्र मलिक और अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामला 2022 से स्टेट विजिलेंस के पास है.

ये भी पढ़ें- सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला,सरकार बनते ही पुरानी गाड़ियों को हटाने का था प्लान

3 साल बीतने के बाद गिरफ्तारी हुई
बैप्टिस्ट चर्च भूमि फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में नामजद रजिस्ट्री क्लर्क की FIR दर्ज होने के करीब 3 साल बीतने के बाद गिरफ्तारी हुई है. इस मामले की शिकायत बैप्टिस्ट चर्च से जुड़े सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को दी थी, जिसकी प्रारंभिक जांच तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक अपराध शाखा से कराई थी. आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद एसपी के निर्देश पर इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार सहित नौ लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी और बाद में ये मामला एंटी करप्शन ब्यूरो के पास भेजा गया था, जिसकी जांच स्टेट विजिलेंस कर रही है.

Input- NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}