trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02824366
Home >>दिल्ली/एनसीआर भिवानी

Bhiwani Crime: किन्नरों के घर मिला ड्राइवर का शव, गले पर रस्सी के निशान, हत्या का शक

Haryana News: भिवानी के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक किन्नरों के पास ड्राइवर जो उनकी गाड़ी चलाता था. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है.

Advertisement
Bhiwani Crime: किन्नरों के घर मिला ड्राइवर का शव, गले पर रस्सी के निशान, हत्या का शक
Zee Media Bureau|Updated: Jul 02, 2025, 08:55 PM IST
Share

Bhiwani News: भिवानी के गांव लहलाना में चरखी दादरी के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां मृतक युवक किन्नरों के पास ड्राइवर जो उनकी गाड़ी चलाता था. जो किन्नर के घर में मृत अवस्था में मिला, जिसके गले पर रस्सी के निशान थे. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है. साथ ही सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई. इधर जूही कला थाना पुलिस ने दो नाम सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान गांव हडौदी निवासी करीब 24 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है.

गाड़ी चलाने का करता था काम
मृतक सचिन का पिता सुरेंद्र भवन निर्माण कार्य का ठेकेदार है. उसने बताया कि सचिन पिछले चार-पांच माह से गांव लहलाना में किन्नरों के पास गाड़ी चालक का काम करता था. वे लहलाना में ही मकान में रहते थे. मंगलवार रात को सचिन की अपनी मां से बातचीत हुई थी, जोकि ठीक था. बुधवार को मकान में ही मृत मिला. सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे. सचिन के पिता सुरेंद्र ने दो किन्नर और अन्य पर हत्या के आरोप लगाए है.

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में मीट-मछली की दुकानें बंद, नेमप्लेट अनिवार्य

 गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित
जुई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी उदयभान ने बताया कि इस संबंध में सचिन के पिता सुरेंद्र की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है, जिसमें दो किन्नर है. वारदार की हर एंगल से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है.

Input- NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}