trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02874652
Home >>दिल्ली/एनसीआर भिवानी

Bhiwani News: हांसी गेट पर भड़की आग, 6 दुकानें चपेट में, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

Haryana News: भिवानी के हांसी गेट स्थित बैग की करीब 6 दुकानों में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

Advertisement
Bhiwani News: हांसी गेट पर भड़की आग, 6 दुकानें चपेट में, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान
Zee Media Bureau|Updated: Aug 10, 2025, 11:31 AM IST
Share

Bhiwani News: भिवानी के हांसी गेट स्थित बैग की करीब 6 दुकानों में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. आग की लपटें और धुआं उठाता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक हांसी गेट की बैग हाउस की करीब 6 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके कारण दुकानों में रखा सामान भी जल गया और लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

आस-पास के लोग हो गए इकट्ठा
यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण बताया जा रहा है. शुरुआत में हांसी गेट स्थित बैग हाउस की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में लिया. वहीं पहली और दूसरी मंजिल की दुकानों में भी आग लग गई. इसके कारण यहां हांसी गेट पर करीब 6 दुकान चपेट में आ गई. इधर, आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची. जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए.

इतने लाख का हुआ नुकसान
हिमांशु जैन ने कहा कि उन्हें फोन आया कि आग लग गई है. इसके बाद परिवार के लोग पहुंच गए. दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. आसपास के लोग एकत्रित हुए. उन्होंने भी सहयोग किया. ढाई से तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया है. सारा सामान जलकर राख हो गया. ऊपर-नीचे डबल स्टोरी दुकान थी. आग लगने के कारण सबकुछ जलकर राख हो गया. 50-60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उनके भाई के पास चौकीदार का फोन आया था कि दुकान में आग लगी है और धुआं उठ रहा है. इसके बाद उसका भाई दुकान पर आया और शटर खोला तो आग और अधिक बढ़ गई. उनकी ऊपर और नीचे शॉप थी, उसमें काफी नुकसान हुआ है और आसपास की दुकानों में भी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन के पास भीषण हादसा, थार ने दो को कुचला, एक की मौके पर मौत

मुकेश कुमार गर्ग ने बताया उनके पास चौकीदार का फोन आया था कि आपस की आपकी दुकान में आग लगी है. दमकल विभाग को पहले ही फोन किया जा चुका था. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. नीचे की तीन-चार दुकानें ज्यादा जली हैं और ऊपर की दुकानों में भी आग लगी है, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है. फायर ऑपरेटर सुनील ने बताया कि डायल 112 से सूचना मिली की वर्धमान बैग हाउस व मुकेश बैग हाउस के पास आग लगी है. यहां पर आकर देखा तो आग चर्म सीमा पर थी. रात से ही दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुटी हैं. वहीं आग पर नियंत्रण करने के लिए दमकल विभाग की दस गाड़ियां बुलाई गई हैं.

Input- NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}