Haryana News: भिवानी के पतराम गेट पर गोशाला के मुख्य द्वार के समक्ष रखा जनरेटर जी का जंजाल बन गया है. सीवरेज सफाई के लिए रखा गया था जनरेटर जो आज सफाई किए बिना गोशाला के लिए परेशानी बनता जा रहा है. लोगों का कहाना है कि दो वर्षों से पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारी जनरेटर रखकर भूल गए हैं. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड रही है. जनरेटर गोशाला के गेट पर रखे होने के चलते चारा लाने वाले ट्रैक्टर को और लोगों को भारी परेशानी होती है.
सीवरेज की सफाई कर नागरिकों को राहत पहुंचाने का दावा कर पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा भिवानी के पतराम गेट पर स्थित गोशाला के मुख्य द्वार पर करीबन दो वर्षो पहले जनरेटर रखवाया गया था. मगर यह जनरेटर सीवरेज की सफाई करने की बजाए गोशाला व इस क्षेत्र में स्थित स्कूल के बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जिसके चलते क्षेत्रवासियों में खासा रोष बना हुआ है और क्षेत्रवासी पिछले तीन महीने से पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों से यह जनरेटर यहां से हटवाए जाने की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि क्षेत्रवासी उपायुक्त, विधायक को समस्या से अवगत करवाने के अलावा सीएम विंडो में भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है. इसी के विरोध में बुधवार को स्थानीय क्षेत्रवासियों ने रोष जताया.
स्थानीय लोगों ने जताया रोष
इस मौके पर गोशाला सेवक सुरेश कुमार पानवाला, हवा सिंह व कृष्ण सैनी ने बताया कि पतराम गेट पर गोशाला के मुख्य द्वार पर पिछले दो साल से पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा सीवरेज की सफाई के लिए जनरेटर रखवाया गया, लेकिन यह जनरेटर दिन में मात्र दो से तीन घंटे तक चलाया जाता है. जिससे न तो सीवरेज की सफाई हो पा रही है और न ही घरों में गंदे पानी की सप्लाई बंद हो रही है. बल्कि सीवरेज के गंदे पानी के कारण पूरा क्षेत्र बदबूमय बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि यही नहीं जनरेटर गोशाला के मुख्य द्वार पर रखे होने के कारण गोशाला में चारा लेकर आने वाले टैक्टरों को भी भारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में स्थित स्कूल में भी बच्चों को गंदगी व दुर्गंधभरे माहौल से गुजरकर स्कूल तक जाना पड़ता है. जिसके चलते क्षेत्रवासियों की परेशानियां बहुत बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर उन्होंने कई बार पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों के अलावा, उपायुक्त व विधायक को भी अवगत करवाया है. यहां तक की सीएम विंडो में भी शिकायत लगाई है, लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा. जिसके चलते क्षेत्रवासियों ने रोष जताया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यहां के क्षेत्रवासी धरना-प्रदर्शन जैसे बड़े कदम उठाने पर भी मजबूर होंगे.
Input NAVEEN SHARMA