Bhiwani News: भिवानी घग्घर ड्रेन दांग गांव की तरफ टूटने के कारण सागवान गांव में हालात बिगड़ गए. घग्घर नदी का ड्रेन टूटने से गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जहां 2500 एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी है. शुक्रवार को हरियाणा की महिला एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया था.
अखिल भारतीय किसान सभा की जिला की पांच सदस्यीय टीम ने भी गांव का दौरा किया. इस टीम में जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश, कर्णसिंह जैनावास, रणधीर सांगवान और राजेश मीरान शामिल थे. उन्होंने ड्रेन टूटने के कारण गांव में भरे पानी की स्थिति का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ड्रेन टूटने से पानी गांव में भर गया है, जिससे श्मशानघाट, पंचायत घर, आंगनवाड़ी केंद्र, राजकीय उच्च विद्यालय और अन्य स्थानों पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. गांव की ओर आ रहा घग्घर नदी का पानी भी एक बड़ी समस्या बन गया है. उन्होंने बताया कि अब पीछे से दरिया की तरह बहाव वाले पानी को पाइप मोटरों से उठाकर तोशाम की तरफ छोड़ा जा रहा है. इस तेज बहाव से कुछ घरों में पानी घुस गया है, लेकिन गांव वालों ने अपने घरों के पास बांध लगाकर कुछ हद तक पानी को रोक रखा है.
प्रतिनिधिमंडल ने गांव के किसानों से मुलाकात की और प्रशासन व सरकार से कई मांगें की. इनमें जलभराव की जल्द निकासी, क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने और विशेष गिरदावरी कराने की मांग शामिल है. इसके अलावा, किसानों को प्रति एकड़ एक लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की गई है.
ये भी देखें: Haryana Rain: पानी-पानी हुआ हरियाणा, 2-3 फीट तक जलभराव, सड़कें बनीं तालाब
इसके साथ ही गांव में पीने के पानी की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने, और किसानों के बैंक ऋणों का भुगतान स्थगित करने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही, जलभराव से मकानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने और प्रभावित मजदूरों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गांव की करीब 2500 एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी है. खरीफ की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है और रबी की फसल भी प्रभावित होने की आशंका है. गांव के सरपंच प्रतिनिधि बलजीत सिंह और पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजपाल सिंह ने निगाणा फीडर ड्रेन पर पानी निकालने के लिए दो बड़ी मोटरें लगाने की मांग की है. सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने गांव का दौरा करने के बाद अधिकारियों को जल्दी से पानी निकासी के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें: Haryana में फिर करवट लेगा मौसम, जानें IMD का अपडेट और अगले 7 दिन का वेदर
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!