trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02828883
Home >>दिल्ली/एनसीआर भिवानी

Haryana News: भिवानी में दो मुस्लिम परिवार के घरों को अज्ञात लोगों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Bhiwani News: भिवानी में 5 से 20 अज्ञात लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर एक समुदाय विशेष के घर में आग लगा दी. हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और सामान को बाहर फेंक दिया.

Advertisement
Haryana News: भिवानी में दो मुस्लिम परिवार के घरों को अज्ञात लोगों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 07:56 PM IST
Share

Bhiwani News: भिवानी के तोशाम गांव के ढाणी माहू में एक गंभीर घटना घटित हुई है, जहां 15 से 20 अज्ञात लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर एक समुदाय विशेष के घर में आग लगा दी. इस घटना से पहले, हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और सामान को बाहर फेंक दिया. यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है. 

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस दल मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. इस दौरान परिवार के सदस्य मौके पर नहीं मिले, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई. घर के बाहर लगी नेम प्लेट पर मालिक का नाम हजारे खान लिखा हुआ है. 

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. आग लगाने वालों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.   

घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तोशाम थाने की पुलिस ने घर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. पुलिस और तोशाम के डीएसपी दलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लिया और परिवार वालों का पता लगाने की कोशिश की. यह घटना न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है. 

ये भी पढ़ें: कलयुगी भतीजे ने चाचा को बुलाया सिरसा, जमीन विवाद में की बेरहमी से हत्या

INPUT: NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}