Bhiwani News: बावड़ी गेट चौक के पास डिवाइडर के बीच लगे स्ट्रीट लाइट पोल में करंट आने से 32 वर्षीय स्थानीय युवक की मौत हो गई. यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.
मृतक को मुआवजे की मांग
मृतक रवि की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और वह एक ढाई साल की बेटी का पिता था स्थानीय निवासियों ने रवि के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.
स्थानीय निवासी ने बताया कि रवि शाम करीब साढ़े छह बजे सामने की दुकान से दवा लेने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डिवाइडर के ऊपर लगे पोल में करंट आने के कारण वह उससे चिपक गया. काफी देर तक जब वह वहीं खड़ा रहा, तो आसपास के लोगों ने लकड़ी के डंडों की मदद से उसे पोल से अलग किया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप
स्थानीय निवासी ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले ही बिजली विभाग को पोल में करंट की सूचना दी थी. विभाग की ओर से एक कर्मचारी भी करंट चेक करने आया था, जिसे खुद भी करंट लगा था. इसके बावजूद बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई, जिससे यह दुखद घटना घटी है.
ये भी पढें- ऑनलाइन गेम बना खतरा, बिना टिकट सलमान खान से मिलने मुंबई पहुंचे दिल्ली के तीन बच्चे
इस घटना के बारे में एसआई सज्जन सिंह ने बताया कि रवि की मृत्यु करंट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, और परिजनों से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बरसात के मौसम में अधिक नमी के कारण खुले तारों वाले पोलों में करंट आ जाना आम बात है. लेकिन नगर परिषद और बिजली विभाग समय रहते अपने कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश नहीं देते, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.
Input- NAVEEN SHARMA