Bhiwani News: भिवानी की बेटियां ही नहीं, अब बहुएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं. धनाना गांव की बहू दर्शना घनघस ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. दर्शना वर्तमान में हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं.
चबूतरे पर दर्शना का भव्य स्वागत
इस उपलब्धि पर धनाना गांव के जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर भिवानी महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भी पहुंचे और दर्शना को सम्मानित किया.
ओलंपिक में भी पदक जीतने की तैयारी
उन्होंने कहा हरियाणा किसानों, जवानों और पहलवानों की धरती है. यहां की बेटियां और अब बहुएं भी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ा रही है. सांसद ने यह भी कहा कि दर्शना एक दिन ओलंपिक में भी पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.
दर्शना ने समाज को दी नई दिशा
वहीं दर्शना ने न सिर्फ बॉक्सिंग में नाम कमाया है, बल्कि सास-बहू के रिश्ते को मां-बेटी जैसा बना कर समाज को एक नई दिशा दी है. उनके सास-ससुर और पुलिस विभाग से मिले सहयोग ने उनकी इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढें- बहादुरगढ़ की 14 साल की पहलवान ने बढ़ाया देश का गौरव, एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Input- NAVEEN SHARMA