trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02835834
Home >>दिल्ली/एनसीआर भिवानी

Haryana News: CET टकराव के कारण बदली HTET परीक्षा की तारीख, जानिए नया शेड्यूल

CET And HTET Exam Date: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 30 और 31 जुलाई, 2025 को हो रहा है. बता दें कि 30 जुलाई को PGT और 31 जुलाई को TGT लेवल के एग्जाम होंगे. 

Advertisement
Haryana News: CET टकराव के कारण बदली HTET परीक्षा की तारीख, जानिए नया शेड्यूल
Zee Media Bureau|Updated: Jul 11, 2025, 04:34 PM IST
Share

Bhiwani News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 30 और 31 जुलाई, 2025 को करवाया जा रहा है. 30 जुलाई को लेवल-3 (PGT) और 31 जुलाई को लेवल-2 (TGT) और लेवल-1 (PGT) की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इस परीक्षा में प्रदेशभर के 673 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे.

CET परीक्षा दोनों हरियाणा राज्य से संबंधित है

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० पवन कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन 26 और 27 जुलाई, 2025 को करवाया जा रहा है. एचटेट परीक्षा और CET परीक्षा दोनों हरियाणा राज्य से संबंधित है. ऐसे में दोनों की डेट एक होने के चलते शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 26 और 27 जुलाई, 2025 के स्थान पर अब 30 और 31 जुलाई, 2025 को करवाया जाएगा.

इस समय होगी परीक्षा

उन्होंने आगे बताया कि लेवल-3 (PGT) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को शाम सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी, जिसमें 399 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1,20,943 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे. उन्होंने बताया कि लेवल-2 (TGT) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को सुबह कालीन सत्र में 10:00 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होगी. इस परीक्षा में 673 परीक्षा केन्द्रों में कुल 2,01,517 अभ्यर्थियों प्रविष्ट होंगे. इसी तरह लेवल-1 (PRT) की परीक्षा भी इसी दिन यानि 31 जुलाई (वीरवार) को सायंकालीन सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी, जिसमें 280 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 82,917 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे. सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे.

पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घण्टे 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य प्रक्रियाएं समय रहते पूरी हो सकें. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 30 और 31 जुलाई, 2025 को करवाया जा रहा है. परीक्षा तीनों स्तरों (PRT, TGT, PGT) पर 2 दिन में आयोजित करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- GST के कई स्लैब से फूडीज परेशान, फूड कारोबारियों ने सीएम से लगाई गुहार

इस परीक्षा में प्रदेश भर में 4,05377 अभ्यर्थी 673 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे. 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-3 (PGT) की परीक्षा संचालित होगी. इस परीक्षा में 399 परीक्षा केन्द्रों पर 1,20,943 अभ्यर्थी प्रविष् होंगे. 31 जुलाई (वीरवार) को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी, इस परीक्षा में 673 परीक्षा केन्द्रों में 2,01,517 अभ्यर्थियों प्रविष्ट होंगे. इसी दिन यानि 31 जुलाई (वीरवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा शुरू होगी. इस परीक्षा में 280 परीक्षा केन्द्रों पर 82,917 अभ्यर्थी अंदर जाएंगे.

Input- NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}