Bhiwani News: मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर साक्षी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. ये उनका चौथा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड है, जिसके बाद वो ओलंपिक के लिए प्रबल दावेदार बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि पर उनका जोरदार स्वागत किया गया है. साक्षी ढांडा धनाना गांव की रहने वाली हैं. इन्होंने हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. साक्षी मिनी क्यूबा भिवानी में भिवानी बॉक्सिंग क्लब में गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश से ट्रेनिंग लेती हैं. यहां साक्षी का भव्य स्वागत किया गया.
2028 के ओलंपिक के लिए प्रबल दावेदार होंगी साक्षी
बॉक्सर साक्षी ढांडा का कहना है कि अब वो वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी करेंगी और उनका सपना है कि वो एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर देश का झंडा सबसे उपर लहराए. वहीं साक्षी के कोच जगदीश ने कहा कि साक्षी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने अंतिम तीनों मुकाबलों में टॉप बॉक्सर को कड़ी मात देकर गोल्ड जीता है. कोच का कहना है कि ये गोल्ड साक्षी का अंतरराष्ट्रीय स्तर का चौथा गोल्ड है. जो मैरीकॉम के बाद देश की दूसरी बॉक्सर बन गई हैं. कोच जगदीश ने कहा कि साक्षी साल 2000 और 2024 में चुक गई थी. पर 2028 के ओलंपिक के लिए वो प्रबल दावेदार होंगी.
ये भी पढ़ें- झज्जर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल रही बेअसर, रोजमर्रा की तरह चली रोड़वेज की बसें
भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान कमल सिंह ने कही ये बात
वहीं भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान कमल सिंह ने कहा कि हमारा क्लब पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को सार्थक करते हुए इसे बेटी बचाने और पढ़ाने के साथ खिलाने का काम करता है. साथ की बॉक्सिंग में बेटियों को सुरक्षा की भावना आती है. कमल सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश में बॉक्सिंग का पहला ओलंपिक मेडल हमारे क्लब की महिला बॉक्सर लाए. देश में भिवानी और भिवानी में धनाना गांव के बॉक्सर बेटियों का जलवा कायम है. ये जलवा बताता है कि बेटियों को मौका और प्रोत्साहन मिले तो वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं, जिसका ताजा उदाहरण साक्षी ढांडा है.
Input- NAVEEN SHARMA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!