Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना लागू की जा रही है. इस योजना के तहत पहले चरण में एक लाख जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जो महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते.
गरीबों को मिलेगी प्राथमिकता
इस योजना में सबसे पहले अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और प्राथमिकता वाले परिवारों को शामिल किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों तक इस योजना का लाभ जल्द से जल्द पहुंचे. सरकार ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर तेजी से काम शुरू कर दिया है। 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य जरूरतमंदों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा.
दिल्ली में कैसे होगा फायदा?
इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जिससे वे सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे. मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड भी तैयार किया जाएगा, जिससे उनकी चिकित्सा की निगरानी और बेहतर प्रबंधन हो सकेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस योजना से दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी. मरीजों को बेहतरीन इलाज मिलेगा और उनके परिवारों को वित्तीय राहत मिलेगी.
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) क्या है?
अंत्योदय अन्न योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे 2000 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले सबसे गरीब परिवारों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत 35 किलो अनाज (चावल और गेहूं) मात्र 2-3 रुपये प्रति किलो में दिया जाता है. इस योजना का लाभ पहले से ही लाखों परिवारों को मिल रहा है और अब उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी.
दिल्ली में पहली बार लागू होगी यह योजना
दिल्ली में यह योजना पहले लागू नहीं की गई थी, लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद इसे मंजूरी दी गई. अब जरूरतमंद लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षित चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनका जीवन आसान बनेगा.
ये भी पढ़िए- दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर के नए नियम, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ