Nuh News: नूंह मेवात दंगों के आरोपी राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी एक बार फिर अपने विवादित हरकतों के कारण पुलिस के निशाने पर आ गया है. इस बार बिट्टू ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन कश्यप का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा कर दी है. बिट्टू बजरंगी ने यह बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसके बाद से पुलिस हरकत में आ गई है और बिट्टू बजरंगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, बिट्टू बजरंगी ने भड़काऊ बयान वाली वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया. वीडियो में बिट्टू बजरंगी कह रहा है कि मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी समाजवादी पार्टी के नेता संसद रामजीलाल सुमन की गर्दन कटेगा उसको गौ रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा. जब से पुलिस अधिकारियों तक वीडियो पहुंची है. इसके बाद सारन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के सरकारी नंबर पर वीडियो को व्हाट्सएप के जरिए भेज कर कार्रवाई के लिए कहा गया है.
इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के बयान पर ही सारन थाने में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ BNS की धारा 196, धर्म, जाति, जन्म, स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूह के बीच दुश्मनी के दबाव देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानि कार्य करने धारा 299, जानबूझकर और कार्य इसके उद्देश्य किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- ज्योतिर्लिंग समेत मध्य प्रदेश के खास मंदिरों के करें दर्शन, IRCTC लाया टूर पैकेज
पुलिस कर रही जांच
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसीपी जितेश कुमार ने बताया कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. SP ने यह भी कहा कि जिस तरीके की वीडियो सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी ने डाली है वह कहीं न कहीं लोगों को भड़काने और आपसी भाईचारे के बीच विद्रोह फैलाने वाली है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर संज्ञानं लेते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.
Input- Amit Chaudhary