Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत हासिल की है. BJP कार्यकर्ताओं ने इस जीत का जश्न धूमधाम से मनाया. सुबह से ही दिल्ली के चुनाव परिणामों पर पूरे देश की निगाहें थीं, और जैसे-जैसे नतीजे आने लगे, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया. झिरकमल स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के बीच जीत का उत्साह साफ देखा गया.
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मेवात के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से खुशी जाहिर की. सभी भाजपा नेता एकत्रित हुए और चुनाव परिणामों को देखा. जैसे ही भाजपा की जीत के संकेत मिले, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. हरियाणा नूंह जिले के BJP जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने दिल्ली की इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के प्रतीक अरविंद केजरीवाल के शासन से मुक्ति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का दिल है, और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने से पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाएगा. पटेल ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत और भाजपा की नीतियों की जीत बताया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में BJP की जीत पर NDA का जश्न, जीतन राम मांझी बोले- 'बिहार अभी बाकी है
उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत भाजपा के हर कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है और दिल्ली के हर मतदाता की जीत है. पटेल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी ने दिल्ली चुनाव की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और पहले ही दिन से जीत का विश्वास जताया था. इस 27 साल बाद मिली जीत को भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास की दिशा में अहम कदम बताया. एमिनेंट पर्सन नरदेव आर्य ने भी भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की नीति की जीत करार दी.
Input- ANIL MOHANIA