trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02695642
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: करनैल सिंह की चिट्ठी पर राजनीति गरमाई, मुस्लिमों के सड़क पर नमाज पढ़ने पर जताई आपत्ति

Delhi: दिल्ली की शकूर बस्ती सीट से BJP के विधायक करनैल सिंह के दिल्ली पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखकर मुसलमानों के सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक की मांग पर AAP और सत्ताधारी BJP में बहस तेज हो गई है. 

Advertisement
Delhi News: करनैल सिंह की चिट्ठी पर राजनीति गरमाई, मुस्लिमों के सड़क पर नमाज पढ़ने पर जताई आपत्ति
Akanchha Singh|Updated: Mar 26, 2025, 11:35 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली की शकूर बस्ती सीट से BJP के विधायक करनैल सिंह के दिल्ली पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखकर मुसलमानों के सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक की मांग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्षी AAP और सत्ताधारी BJP के विधायकों ने इस मुद्दे पर बुधवार को अपनी बात रखी. 

भाजपा करती है धर्म की राजनिती 
सीलमपुर से AAP विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि BJP के लोगों को कभी नमाज, अजान और कभी मीट की दुकानों से दिक्कत होती है.  जब कोई मुद्दा नहीं होता, कुछ बताने को नहीं होता, तो वे धर्म की राजनीति करने पर उतारू हो जाते हैं. BJP के लोगों का ध्यान महिलाओं को 2,500 रुपये देने, दिल्ली के विकास, खराब सीवर व्यवस्था और अर्थव्यवस्था पर होना चाहिए था, लेकिन वह धर्म की राजनीति कर रहे हैं. एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' बांट रहे हैं, वहीं उन्हीं के चंद विधायक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वे सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं. अगर उन्हें 2 साल के लिए धर्म पर बोलने के लिए बैन कर दिया जाए, तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.

BJP विधायक चंदन चौधरी ने करनैल सिंह को बताया सही
संगम विहार से BJP विधायक चंदन चौधरी ने कहा कि करनैल सिंह ने जो भी पत्र लिखा होगा वह बहुत ही सोच-समझकर लिखा होगा. इस मुद्दे पर संज्ञान लिया जाएगा और जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी, की जाएगी. करनैल सिंह पर इस्लाम को कठघरे में रखने के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करते हैं. वह हमारी पार्टी के सम्मानित विधायक हैं. अगर उनके क्षेत्र में कोई अनहोनी हुई होगी, तो उसे लेकर उन्होंने पत्र लिखा होगा. 

ये भी पढ़ें- अंतिम मुगल बादशाह के पोते से पीएम को पत्र लिखकर की ये रिक्वेस्ट

रास्ते पर नहीं पढ़ना चाहिए नमाज
घोंडा सीट से भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि पूरे देश में यह समस्या बीच-बीच में आती है. मुस्लिम वर्ग को चिह्नित स्थानों, मस्जिद, मैदानों और छतों पर नमाज पढ़नी चाहिए, लेकिन सड़कों पर नमाज पढ़ने के लिए ट्रैफिक को रोकना और पूरी दिल्ली के लोगों को इसमें भागीदार बनाना गलत है. सड़कों पर नमाज पढ़ने के वक्त होने वाले ट्रैफिक से उन्हें भी परेशानी होती होगी. वह अपने भगवान से ठीक से प्रार्थना नहीं कर पाते होंगे. उल्लेखनीय है कि करनैल सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होती है, जिससे लोगों को असुविधा होती है. हम सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात प्रभावित न हो.

Read More
{}{}