trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02707576
Home >>Delhi-NCR-Haryana

BJP foundation day: अपने 46वें स्थापना दिवस पर BJP ने कर दिया अगले लक्ष्य का खुलासा, बढ़ सकती है AAP की टेंशन

Haryana News: पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा, आज बीजेपी की 21 प्रांतों में सरकार है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारा देश विश्व गुरु बने, इस विचार के साथ ही बीजेपी का गठन हुआ था. पूरे देश में बीजेपी की सरकार बने, इसके लिए अगला लक्ष्य पंजाब है.

Advertisement
BJP foundation day: अपने 46वें स्थापना दिवस पर BJP ने कर दिया अगले लक्ष्य का खुलासा, बढ़ सकती है AAP की टेंशन
Vipul Chaturvedi|Updated: Apr 06, 2025, 01:35 PM IST
Share

Panch kamal inauguration: हरियाणा बीजेपी प्रदेश कार्यालय मंगल कमल को पंचकूला में ट्रांसफर कर दिया गया है. रविवार को बीजेपी के 46वें स्थापना दिवस पर हरियाणा के नए कार्यालय पंच कमल का उद्घाटन किया गया. इस दौरान सीएम नायब सैनी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. 

इस दौरान मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सीएम का हरियाणा की जनता के साथ जुड़ाव है. वे 24 घण्टे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. आज बीजेपी की 21 प्रांतों में सरकार है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारा देश विश्व गुरु बने, इस विचार के साथ ही बीजेपी का गठन हुआ था.

मोहन लाल बड़ौली ने कहा, दिल्ली विधानसभा के बाद हरियाणा के निकाय चुनाव में कांग्रेस जीरो पर आउट हुई है.हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगन और मेहनत के साथ काम किया है, जिसकी चर्चा दिल्ली में भी होती है. बीजेपी में आगे बढ़ने के लिए कार्यकर्ता कमल के फूल के लिए काम करें. पार्टी अध्यक्ष ने कहा, पूरे देश में बीजेपी की सरकार बने, इसके लिए अगला लक्ष्य पंजाब है. दिल्ली में दिल्ली हाथ से जाने के बाद आम आदमी पार्टी की बस एक राज्य पंजाब में ही सरकार बची है. अगले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के सामने सरकार बचाने की जिम्मेदारी होगी.

सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई 
सीएम नायब सैनी ने सभी प्रदेशवासियों को राम नवमी की बढ़ाई दी. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा के पर्व पर वह कामना करते हैं कि सभी स्वस्थ और मजबूत रहे. आज पार्टी के स्थापना दिवस पर हरियाणा प्रदेश के कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं. पंचकमल पार्टी का प्रदेश कार्यालय बना है. पंचकमल में अटल सभागार का भी उद्घाटन किया गया. उन्होंने अटल पार्क और अटल चौक का आज शिलान्यास किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को नई बुलंदियों पर लेके जाने का काम कर रही है. 

ये भी पढ़ें: फीस वृद्धि या शिक्षा माफिया की वापसी?AAP का BJP पर सीधा हमला, CBI जांच की कर दी मांग

Read More
{}{}