trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02650238
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने जांजरियावास में लाजपत के निधन पर जताया शोक, कार्यकर्ताओं से की बैठक

Haryana News: BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने आज महेन्द्रगढ़ जिले के गांव जांजरियावास का दौरा किया. बैठक के दौरान मोहनलाल बडोली ने अटेली और कनीना नगरपालिका चुनावों में पार्टी सिंबल पर उम्मीदवार न उतारने के निर्णय को लेकर साफ किया.

Advertisement
Mohanlal Badoli
Mohanlal Badoli
Zee Media Bureau|Updated: Feb 17, 2025, 08:19 PM IST
Share

Mahendragarh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने आज महेन्द्रगढ़ जिले के गांव जांजरियावास का दौरा किया, जहां उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार लाजपत की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस संवेदनशील मौके पर वे उनके परिवार के साथ खड़े रहे और शोक में भाग लिया. इसके बाद, बडोली हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के निवास, जयराम सदन पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की.

बैठक के दौरान मोहनलाल बडोली ने अटेली और कनीना नगरपालिका चुनावों में पार्टी सिंबल पर उम्मीदवार न उतारने के निर्णय को लेकर साफ किया कि यह निर्णय स्थानीय नेतृत्व द्वारा लिया गया था. जहां पार्टी सिंबल की आवश्यकता महसूस हुई, वहां इसे दिया गया, जबकि अन्य स्थानों पर इसे नहीं दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नाराज नहीं हैं, बल्कि अंबाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ऊर्जा के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी की है. प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीदवारों की सूची में किए गए बदलावों के बारे में भी बताया. एक स्थान पर बदलाव इसलिए किया गया, क्योंकि एक प्रत्याशी शैक्षणिक योग्यताओं में कमी रखता था, जबकि दूसरे स्थान पर बनिया समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए यह परिवर्तन किया गया. बडोली ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi: मां का फर्ज और ड्यूटी साथ में निभा रहीं जवान, जानें कौन हैं ये RFP कांस्टेबल

पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने इस मौके पर अपने विचार साझा किए और पार्टी की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि जब वे 2013-14 में प्रदेश अध्यक्ष थे, तब पहली बार हरियाणा में BJP ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. शर्मा ने विश्वास जताया कि मोहनलाल बडोली के नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूत होगी. उन्होंने नगर निगम चुनावों में भाजपा की शानदार जीत की संभावना जताई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

Input- Pradeep1 Sharma

Read More
{}{}