trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02195441
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर हमला, बोले इस मामले में हो CBI जांच

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र  सचदेवा और भाजपा विधायकों ने आज प्रेसवार्ता कर  सीएम अरविंद केजरीवाल के जल बोर्ड घोटाले का खुलासा किया और साथ ही इन घोटालो की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी. विधायक एवं दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा द्वारा संचालित प्रेसवार्ता में वि

Advertisement
Delhi News: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर हमला, बोले इस मामले में हो CBI जांच
Zee Media Bureau|Updated: Apr 08, 2024, 09:34 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र  सचदेवा और भाजपा विधायकों ने आज प्रेसवार्ता कर  सीएम अरविंद केजरीवाल के जल बोर्ड घोटाले का खुलासा किया और साथ ही इन घोटालो की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी.

विधायक एवं दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा द्वारा संचालित प्रेसवार्ता में विधायक विजेन्द्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अजय महावर, अनिल वाजपेयी, जितेन्द्र महाजन मौजूद थेय

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र  सचदेवा ने कहा कि भाजपा लंबे समय से कहती रही है कि दिल्ली जल बोर्ड का घोटाला शराब घोटाले से बड़ा है और आप नेता इससे बचने का हमेशा प्रयास करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि पिछले 9 साल में 28400 करोड़ रुपये बेहिसाब हैं जिनका कोई हिसाब नहीं है.

उन्होंने कहा कि 2013 से जल बोर्ड में शुरू हुए घोटालों का खेल आज उस जगह पहुंच चुका है कि अब जल बोर्ड 73000 करोड़ रुपये के कर्जों में डूबा है और उसकी पूर्ती के लिए दिल्ली की जनता को ठगने का प्लान भी तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली की जल मंत्री आतिशी कहती है कि उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ साल 2016-17 से अभी तक जल बोर्ड के खाते का ऑडिट ही नहीं किया गया है.

मंत्री आतिशी को इतनी समझ होनी चाहिए कि ऑडिट के बिना असीमित समय तक किसी भी सरकारी विभाग को पैसा देना गैर कानूनी है और इस कारण आज जल बोर्ड में घोटाले जैसी स्थिती बन गई है.

ये भी पढ़ें: Eid 2024: महरौली की 600 साल पुरानी मस्जिद पर नहीं होगी ईद का नमाज, HC का फैसला

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 9 मार्च को आतिशी द्वारा लिखे गए पत्र में जो जानकारी आई है, उससे कई बातों का खुलासा हुआ है. पत्र से मिली जानकारी के अनुसार, 59 फीसदी पानी से कोई रेवेन्यू नहीं आता और अतिरिक्त 15 फीसदी पानी के उपयोग पर कोई पारदर्शिता नहीं है. आज दिल्ली जल बोर्ड में 74 फीसदी पानी का कोई हिसाब नहीं हो रहा. यानी सिर्फ 26 फीसदी पानी से ही पूरा जल बोर्ड चल रहा है. इतना ही नहीं 2021-22 के तो खाते ही गायब हैं. दिल्ली जलबोर्ड केजरीवाल के भ्रष्टाचार का प्रमुख अड्डा बन चुका है.

वीरेंद्र  सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों पर प्रति वर्ष 5 फीसदी टैक्स सरचार्ज बढ़ाकर अपने आर्थिक घाटे की वसूली करती हैं. इसलिए रिहायशी इलाकों में चार दिन पहले ही जल इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज बढ़ाया गया है. 16 अक्टूबर 2020 में 200 स्क्वायर मीटर में खर्च 2,15,200 रुपये था जो अब 3,44,320 रुपये हो गए हैं. इतना ही नहीं कमर्शियल प्रॉपर्टी 3,28,800 रुपये से 5,16,480 रुपये कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि पानी के बिल की हकीकत यह है कि रिहायशी इलाकों में 30 किलो लीटर पानी को 790 रुपये, सर्विस चार्ज 219 रुपये और फिर सीवर चार्ज 474 रुपये और दोनो को मिलाकर 1484 रुपये बनते हैं और अगर प्रति लीटर पानी की बात करें तो 49 रुपये किलो लीटर होता है. यानि मुफ्त पानी देने की बात करने वाले केजरीवाल सरकार 49 रुपये प्रति किलो लीटर पानी दे रही है. इसके साथ ही कमर्शियल में लगभग 80 रुपये के आसपास एक किलो लीटर पानी के लिए देना पड़ता है.

Read More
{}{}