Delhi News Updates: अप्रैल के महीने में ही गर्मी का सितम चालू हो गया है. इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में कई-कई घंटे हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भीषण गर्मी में हो रही इस कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर क्ष पोस्ट के जरिये जुबानी हमला बोल दिया है.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को एक के बाद एक कई पोस्ट किए. इसमें उन्होंने उत्तम नगर, मोहन गार्डन, करमपुरा और जनकपुरी समेत कई इलाकों में बिजली कटौती किए जाने का दावा किया है. उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार बने दो महीने ही हुए हैं और दिल्ली की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई.
वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कल (बुधवार को) दिल्ली में पीक डिमांड 5462 MW थी. केवल इतने में ही कल रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई कई घंटे बिजली नहीं आई. छले साल पीक डिमांड लगभग 8500 MW पहुंच गई थी फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई.आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और बिजली की डिमांड भी बढ़ेगी तो क्या होगा?
केजरीवाल ने लिखा- पिछले दस साल में हमने दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था. कहते हैं किसी भी चीज को ठीक करने में बरसों लग जाते हैं लेकिन उसे खराब दो दिनों में ही कर दिया जाता है.
इसके बाद बीजेपी नेता आर पी सिंह ने कहा, बिजली की डिमांड कितनी भी बढे, हमें कोई दिक्कत नहीं है हमारी तैयारी 9000 मेगावाट की है. अरविंद केजरीवाल को पता नहीं कहां से कौन से सपने आते हैं बिजली खराब होने के, दिल्ली की जनता खुश है क्योंकि उन्हें बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं को यह काम सौंपा हुआ है जो बिजली काट के फोटो खींचते हैं. बीजेपी नेता ने कहा , अगर वाकई में बिजली जाती है तो तुरंत बिजली विभाग को फोन करें, तुरंत ठीक की जाएगी.