Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर राजनीतिक तकरार देखने को मिली. भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) की मंत्री आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की चुनावी हार का जश्न मनाया था. वर्मा ने सदन में आरोप लगाते हुए कहा कि आतिशी दोनों नेताओं की हार से इतनी खुश थीं कि उन्होंने नाच-गाना भी किया.
भाजपा का हमला: 'आप' के अंदरखाने खींचतान?
प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के अंदर गहरे मतभेद हैं और आतिशी सहित कई नेता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से खुश नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता देख रही है कि आप सरकार ने पानी और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब भाजपा ही दिल्ली को साफ पानी देगी और सीवर की समस्या को हल करेगी. भाजपा नेता के इस बयान के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. आप विधायकों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा सरकार झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
सेवा विभाग पर बड़ा फैसला, भाजपा ने बताया लोकतंत्र की जीत
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक अहम आदेश जारी करते हुए कहा कि अब विधायक विधानसभा में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग से जुड़े प्रश्न पूछ सकेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली आप सरकार के दौरान इस पर रोक लगा दी गई थी, जिससे विपक्षी विधायक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल नहीं उठा पाते थे. भाजपा ने इस फैसले को लोकतंत्र की जीत बताया. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, सेवा विभाग आरक्षित विषय नहीं है और इस विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर अब दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गृह विभाग और भूमि एवं भवन विभाग के कई कार्य आरक्षित श्रेणी में नहीं आते हैं, इसलिए उन पर भी चर्चा संभव होगी.
भाजपा कर रही राजनीतिक नौटंकी
इस फैसले पर आप नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे भाजपा की 'राजनीतिक नौटंकी' करार दिया. आप नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार दिल्ली की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय प्रशासनिक मुद्दों को राजनीतिक रंग देने में लगी है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीति और गरमाने के आसार हैं, क्योंकि भाजपा और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है.
ये भी पढ़िए- YEIDA Plot Scheme 2025: बढ़ी कीमतों के बीच कहां करें निवेश? जानें पूरी जानकारी