Yamuna Nagar: BJP जिला यमुनानगर ने नगर निगम चुनावों की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. यह कार्यक्रम BJP मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के चुनावी कार्यालय, वर्कशॉप रोड यमुनानगर में आयोजित हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर गई है.उसे हर जगह से शानदार समर्थन मिल रहा है.
इतने बजे शुरू होगा रोड शो
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शनिवार सुबह 10 बजे जगाधरी वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी रीना के साथ रोड शो शुरू करेंगे. यह रोड शो गौशाला ग्राउंड, झंडा चौक, पत्थरों वाला बाजार, खेड़ा बाजार, चौक बाजार, शर्मा टेंट, बुडिया चौक से होते हुए यमुनानगर पहुंचेगा. इसके बाद भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने रोड शो के यमुनानगर में होने वाली यात्रा के बारे में जानकारी दी. यमुनानगर में रोड शो हनुमान मंदिर, प्यारा चौक, मधु चौक, शहीद भगत सिंह चौक, फव्वारा चौक होते हुए अग्रसेन चौक और रेलवे स्टेशन रोड से वापस बायपास तक जाएगा.
ये भी पढ़ें- विजेंद्र गुप्ता ने लिया स्पीकर पद का संकल्प, विधानसभा में पेश होगी कैग रिपोर्ट
जब कंवरपाल गुर्जर और विधायक घनश्याम दास अरोड़ा से यमुनानगर नगर निगम चुनाव के संयोजक बनाए जाने के बारे में सवाल किया गया तो कंवरपाल गुर्जर ने विश्वास जताया कि भाजपा सभी 22 वार्डों में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. भाजपा के उम्मीदवार सुमन बहमनी भी शानदार जीत के साथ मेयर बनेंगी. विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि भाजपा ने नगर निगम चुनाव में मजबूत और ईमानदार प्रत्याशी उतारे हैं. वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी भावना पवन बिट्टू का निर्विरोध चुनाव जीतना इस बात का प्रमाण है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है.
Input- KULWANT SINGH