trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02758143
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Boycott Turkey: तुर्की ने दिया पाकिस्तान का साथ तो JNU ने उठाया बड़ा कदम, लगा झटका, जानें

Boycott Turkey: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने पर तुर्की के खिलाफ देशभर में विरोध शुरू हो गया है. व्यापारियों से लेकर टूर ऑपरेटर्स तक ने तुर्की का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. इस विरोध की लहर में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) भी शामिल हो गई है.

Advertisement
Boycott Turkey: तुर्की ने दिया पाकिस्तान का साथ तो JNU ने उठाया बड़ा कदम, लगा झटका, जानें
Renu Akarniya|Updated: May 14, 2025, 08:51 PM IST
Share

India Turkey Relation: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने पर तुर्की के खिलाफ देशभर में विरोध शुरू हो गया है. व्यापारियों से लेकर टूर ऑपरेटर्स तक ने तुर्की का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. इस विरोध की लहर में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) भी शामिल हो गई है.

 पाकिस्तान-तुर्की संबंधों के खिलाफ JNU ने लिया एक्शन
JNU ने बुधवार को तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ होने वाले MoU को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. JNU प्रशासन ने इस फैसले का कारण पाकिस्तान-तुर्की संबंधों से राष्ट्रीय सुरक्षा को हो रहे खतरे को बताया है. इस निर्णय की जानकारी JNU ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा की है. 

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ स्थगित किया MoU
JNU प्रशासन ने अपने ट्वीट में लिखा, जेएनयू और तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू राष्ट्रीय सुरक्षा के विचार के चलते अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जेएनयू देश के साथ खड़ा है. इस पोस्ट में राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और शिक्षा मंत्रालय को भी टैग किया गया. 

तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ अभियान
भारत में तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ एक अभियान भी शुरू हो गया है. यह अभियान इन दोनों देशों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने के विरोध में चलाया जा रहा है. पुणे, दिल्ली समेत कई शहरों में फल व्यापारियों ने तुर्की से आने वाले सेब और अन्य फलों को बेचने से इंकार कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में मिला बड़ा पद, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट्स का बहिष्कार
इसके अलावा, Easy My Tour जैसी ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट्स ने तुर्की और अजरबैजान के लिए टूर पैकेज देना बंद कर दिया है. यह कदम भी तुर्किए के खिलाफ बढ़ते विरोध का हिस्सा है. 

तुर्की का ड्रोन समर्थन
ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की ने पाकिस्तान को अपने घातक ड्रोन दिए थे, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है. इन ड्रोन्स को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाने पर तुर्की ने पाकिस्तान में अपने ड्रोन ऑपरेटर भी भेजे थे. हालांकि, तुर्किए ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

Read More
{}{}