trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02691952
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Budget 2025: दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है बजट सत्र, जानें लोगों को सरकार से क्या उम्मीद

दिल्ली की आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया है. यह सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसमें भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी.

Advertisement
Delhi Budget 2025: दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है बजट सत्र, जानें लोगों को सरकार से क्या उम्मीद
Deepak Yadav|Updated: Mar 24, 2025, 09:35 AM IST
Share

Delhi Budget 2025: दिल्ली की आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया है. यह सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसमें भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. इस बजट को लेकर जनता और व्यापारियों में उत्साह का माहौल है.  

जनता के 10,000 सुझावों संग 24 मार्च से सत्र शुरू होगा, CM रेखा गुप्ता ने कहा- महिलाओं और गरीबों पर रहेगा फोकस, बजट प्रस्तुत करते तो हलवा खिलाते हैं हमने पहली बार दिल्ली में हम दिल्ली का विकास खीर की मिठास के साथ करेंगे. सीएम ने कहा कि जितने वर्ग दिल्ली के विकास में जुड़े हैं उन सब को वहां बुलाकर, ऑटो चालकों ग्रामीण देहात का किसान महिला टीचर हर वर्ग के लोगों को सफाई कर्मचारियों को बुलाएंगे. खीर की मिठास उनको चखाएंगे.

बजट में रखा जाए आम जनता और व्यापारियों का ध्यान 

27 सालों के बाद सत्ता में वापस आई भाजपा की रेखा सरकार से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. करोल बाग में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी राय साझा की है. उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि बजट में व्यापारियों और आम जनता का ध्यान रखा जाए.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर भगदड़ जैसे हालात, ट्रेनों के लेट होने से भारी भीड़

टैक्स के बोझ को कम करने पर ध्यान दे सरकार 
दिल्ली के सरोजनी नगर मार्किट व्यापारी संघ ने भी अपनी अपेक्षाएं व्यक्त की हैं. उनका कहना है कि रेखा गुप्ता सरकार को बजट में टैक्स के बोझ को कम करने पर ध्यान देना चाहिए. जनता का मानना है कि इस बार का बजट उनके लिए लाभदायक होना चाहिए.

लोगों को सरकार से विशेष लाभ की उम्मीद 
दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके के लोगों ने भी खुलकर अपनी राय रखी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देगी और बजट में उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा. लोगों का कहना है कि उन्हें इस बार कुछ विशेष लाभ की उम्मीद है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}