trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02121914
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: मुबारकपुर में निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा, एक मजदूर की मौत व तीन घायल

Building Collapse in Delhi: कोटला मुबारकपुर में इमारत गिरने निर्माणाधीन बिल्डिंग का फर्स्ट फ्लोर का हिस्सा गिर गया, जिससे मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हे एम्स के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Delhi News: मुबारकपुर में निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा, एक मजदूर की मौत व तीन घायल
Zee Media Bureau|Updated: Feb 21, 2024, 09:28 PM IST
Share

Delhi Building Collapse News: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर गुरुद्वारे रोड पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का फर्स्ट फ्लोर का हिस्सा गिर गया, जिससे मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हे एम्स के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है. पुलिस को पांच बजे मामले के बारे में कॉल मिली. उसके बाद पुलिस फायर की टीम NDRF और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया औ फिर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया.

मरने वाले मजदूर का नाम विनय है, जिसकी उम्र 32 साल है. वो बिहार समस्तीपुर का रहने वाला है. उसके तीन बच्चे और पत्नी है. यह पूरा घटनाक्रम दिल्ली में बुधवार शाम के वक्त कोटला मुबारकपुर गुरुद्वारा रोड पर हुआ.

पूरे मामले के बारे में दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आज लगभग शाम 5 बजे गुरुद्वारा रोड कोटला मुबारकपुर पर एक इमारत गिरने की सूचना प्राप्त हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. 

ये भी पढ़ें: Delhi Fire News: अपार्टमेंट में आग लगने के बाद 2 महिलाओं ने लगाई छलांग, एक की मौत

वहां पहुंचने पर पता चला कि एक घर की पहली मंजिल की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक मजूर की मौत हो गई. जिसका नाम विनय है, जो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. मृतक की उम्र 32 वर्ष है, जिसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.

वहीं इस घटनाक्रम में एक अन्य घायल नाथू उम्र 30 वर्ष को चोट आई है. जिसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आनंद नाम का एक व्यक्ति जो चाय लाने गया था वह भाग्यशाली था जो इस दुर्घटना में बच गया. 

Input: Mukesh Singh

Read More
{}{}