Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध निर्माण वाली कॉलोनियों पर लगातार एक्शन जारी है. गरुग्राम के जिला नगर योजनाकार विभाग की इनफोर्समेंट टीम ती तरफ से लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि DTP और ATP अनीश ग्रोवर के नेतृत्व में दो अलग-अलग जगहों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई. पहले सरस्वती कुंज तो दूसरी जगह साढराणा की अवैध कॉलोनी में तोड़भोड़ की गया.
यहां हुई तोड़-फोड़
बता दें कि दोनों ही अवैध कॉलोनियों में पुलिस की तैनाती में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. गुरुग्राम की सरस्वती कुंज में इनफोर्समेंट टीम ने एक PG तो 2 निर्माणधीन इमारतों को सील किया गया. एक निर्माणधीन आवासीय इमारत को कोर्ट के आदेश अनुसार निर्माण कार्य होने पर भी सील कर दिया गया. टीम यहीं पर नहीं रुकी गांव हयातपुर और साढराणा में भी दो जगहों पर अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ किया गया. गांव हयातपुर के राजस्व सपंदा में 4 एकड़ में एक अवैध कॉलोनी फैली थी, जिसमें 10 डीपीसी, एक संरचना और पूरे सड़क नेटवर्क को ही तोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi के दर्शन का बेस्ट मौका लाया IRCTC, सबसे सस्ता टूर पैकेज करें बुक
सड़क नेटवर्क को किया गया ध्वस्त
वहीं गांव साढराणा के राजस्व संपदा में 7 एकड़ में फैले एक अवैध कॉलोनी, जिसमें 4 संरचना और 32 डीपीसी और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त तक दिया गया. इतना ही नहीं साढराणा के रासस्व संपदा के 5 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी, जिसमें 17 डीपीसी को भी तोडं दिया गया. यहां के भी पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया. अवैध निर्माण को लेकर काफी तेजी से एक्शम में हैं प्रशासन. आए दिन कहीं न कहीं पनप रही अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लिया जा रहा है.