Gurugram News: गुरुग्राम में सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन को शिकायत मिली है, जिसे लेकर प्रशासन ऐक्शन मोड में है. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और गुरुग्राम नगर निगम इस मुद्दे से निजात पाने के लिए एक साथ काम कर रही है. GMDA और गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए हैं.
यहां हुई कार्रवाई
DTP जीएमडीए आरएस बाठ के नेतृत्व में नगर निगम और GMDA दोनों ने मिलकर हाल ही में बादशाहपुर चौक पर दो अभियान चलाए थे. जहां अभियान चलाए गए हैं वह अतिक्रमण वाला इलाका था. यहां 500 मीटर के एरिया में लगभग 50 अवैध रेहड़ियों को हटाया गया है. साथ ही लोगों के चलने के लिए फुटपाथों को भी साफ किया गया है. बता दें कि यहां दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था. इसके अलावा पार्किंग एरिया को भी बढ़ाया गया है. यहां विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था. बता दें कि इस कार्रवाई से पहले दोनों टीमें द्वारा 3 दौरे किए गए. साथ ही लोगों से अवैध ढांचे और अतिक्रमण हटाने के लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई.
ये भी पढ़ें.-BBA के छात्र को बैट और डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा, फटा सिर और आई गंभीर चोटें
इस क्षेत्र में चलेगा बुलडोजर
बता दें कि बादशाहपुर चौक पर किए गए प्रयासों की काफी सराहना की गई. इसको लेकर लोगों ने कहा कि पहले इस रास्ते पर 30 मिनट कहीं आने जाने में लग जाते थे, लेकिन अब ये 10 मिनट हो गया है. वहीं लोगों द्वारा अनुरोधों पर, जीएमडीए और एमसीजी की टीम ने DTP जीएमडीए सह गुरुग्राम में अतिक्रमण के लिए 4 किलोमीटर के क्षेत्र का दौरा किया था. यह दौरा बादशाहपुर से भोंडसी सोहना तक किया गया था. टीमों ने पाया कि फुटपाथों पर अवैध शेड, विज्ञापन बोर्ड, निर्माण सामग्री की दुकानें, फर्नीचर की दुकानें, अनधिकृत रेस्तरां द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. अब इस इलाके को खाली करने के निर्देश दिया गया है.