Gurugram News: गुरुग्राम शहर में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई का अभियान लगातार जारी है. यह कार्रवाई गुरुग्राम जिला नगर योजनाकार विभाग की इनफोर्समेंट टीम द्वारा की जा रही है. इस टीम का मुख्य उद्देश्य अवैध निर्माणों को रोकना और शहर की शहरी योजना को बनाए रखना है.
पीजी और दो निर्माणाधीन इमारतों को किया सील
शनिवार को डीटीपी और एटीपी अनीश ग्रोवर के नेतृत्व में तोड़फोड़ और सीलिंग की कार्रवाई की गई. यह अभियान दो अलग-अलग स्थलों पर चलाया गया, जिसमें सरस्वती कुंज और गांव साढराणा शामिल हैं. इन स्थानों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सरस्वती कुंज में इनफोर्समेंट टीम ने एक पीजी और दो निर्माणाधीन इमारतों को सील किया. इसके अलावा, एक अन्य निर्माणाधीन आवासीय इमारत को न्यायालय के आदेश के अनुसार फिर से सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि अवैध निर्माणों पर कड़ी नजर रखी जाए.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में महिलाओं के लिए शुरू हुई पिंक बस सेवा, जानिए नए रूट और टाइमिंग
सात एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
गांव हयातपुर में चार एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया, जिसमें 10 डीपीसी और एक संरचना शामिल थी. इसी तरह, गांव साढराणा में सात एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया, जिसमें चार संरचना और 32 डीपीसी शामिल थे.