GDA Bulldozer News: गाजियाबाद में योगी सरकार की बुलडोजर नीति एक बार फिर देखने को मिली. दरअसल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने जोन-4 में अवैध निर्माणों और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. जैसे ही सुबह की धूप फैली तो GDA का पीला पंजा पंचवटी, शास्त्रीनगर, प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार इलाकों में गरजने लगा.
पंचवटी में उजड़ा अवैध बसेरा
GDA की टीम ने जोन प्रभारी योगेश पटेल के नेतृत्व में पंचवटी इलाके में करीब 3500 वर्ग गज की जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. जिन लोगों ने इस जमीन पर बिना अनुमति मकान बनाने शुरू कर दिए थे, उनके लिए यह दिन भारी साबित हुआ. वहीं शास्त्रीनगर में बन रही अवैध दुकानों को भी बुलडोजर से गिरा दिया गया जो कि नियमों के खिलाफ बनाई जा रही थीं. दुकानों के टूटते ही आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन प्रशासन का रुख सख्त रहा.
प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार में भी कार्रवाई
प्रताप विहार में नियमों के खिलाफ बने छज्जों को गिरा दिया गया. वहीं सिद्धार्थ विहार में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी की 60 से 70 बाउंड्री वॉल्स को तोड़ दिया गया. इस पूरी कार्रवाई में जीडीए की प्रवर्तन टीम, इंजीनियरिंग विभाग, स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल मौजूद रहे. कोई भी व्यक्ति विरोध करता, उससे पहले ही प्रशासनिक तैयारी पूरी थी.
सरकार का संदेश साफ- अवैध निर्माण नहीं होगा बर्दाश्त
सीएम योगी सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जोन चार की ये कार्रवाई उस दिशा में एक सख्त कदम है. इस कार्रवाई ने यह भी साबित कर दिया कि अब सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि जमीनी सख्ती भी होगी. जिन लोगों ने बिना नियमों के घर बनाने की कोशिश की थी, उनके लिए ये एक चेतावनी है कि अब कोई ढील नहीं दी जाएगी.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- अंबाला स्टेशन पर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं यात्री, हो सकता है बड़ा हादसा