Bulldozer Action: यमुना प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा के जिला प्रशासन ने नोएडा एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बने 25 अवैध मकानों और पक्के निर्माण को बीते सोमवार को ध्वस्त कर दिया. क्योंकि इस क्षेत्र में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य जारी था. इसकी वजह से एयरपोर्ट के विस्तार में रुकावट हो गई थी. वहीं प्रशासनिक टीम ने शेष भूस्वामियों को निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं.
किशोरपुर, रामनेर और सबौता गांव में 25 मकान कर दिए गए ध्वस्त
आपको बता दें कि सोमवार को प्राधिकरण और प्रशासन की टीम ने पूरी तैयारी के साथ किशोरपुर, रामनेर और सबौता गांव में पहुंची. यहां पर करीब दो बजे से लेकर शाम के छह बजे तक जमकर बुलडोजर कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 25 घरों को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन और प्राधिकरण के साथ दो कंपनी पीएसी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे. वहीं प्रशासन की टीम 11 जेसीबी मशीनें लेकर पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी. हालांकि अधिसूचित क्षेत्र में तकरीबन 200 से अधिक पक्के आवास बन चुके है. यहीं कारण है कि अगर भूस्वामियों ने निर्माण न हटाया तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 150 झुग्गियों और 5 दुकानों पर चला पीला पंजा, प्रशासन ने दी चेतावनी
जेवर के उपजिलाधिका के मुताबिक एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बने मकानों को तोड़ने की कार्वाई शुरू कर दी गई है. वहीं भूस्वामियों को चेतावनी देकर निर्माण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन इसके बाद भी निर्माण नहीं हटाया गया. यहीं कारण है कि इसके बाद ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया.
गुरुग्राम में 150 झुग्गियों पर चला बुलडोजर
वहीं दूसरी तरफ जीएमडीए (गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण) और एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के तोड़फोड़ दस्ते ने सेक्टर 29 में अवैध रूप से निर्माण की गई पांच दुकानों और 150 झुग्गियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसके सात ही यह चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण या फिर अवैध निर्माण किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.