trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02673533
Home >>Delhi-NCR-Haryana

बुराड़ी में दिनदहाड़े सेंधमारी, पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV खंगालकर सुलझाया केस

Burari Theft : पुलिस ने चोरी के मामले की जांच के लिए वारदात वाली जगह के आसपास करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. इनमें दो युवक चोरी करते हुए नजर आए. इन तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान करने के लिए तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई.  

Advertisement
बुराड़ी में दिनदहाड़े सेंधमारी, पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV खंगालकर सुलझाया केस
बुराड़ी में दिनदहाड़े सेंधमारी, पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV खंगालकर सुलझाया केस
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 08, 2025, 03:10 PM IST
Share

Burari Theft Case: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई सेंधमारी की घटना को पुलिस ने कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं. इस केस को हल करने के लिए पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई.

घटना 28 फरवरी की है, जब बुराड़ी के सत्य विहार इलाके में रहने वाली स्मृति कौशिक नाम की महिला ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. वह सरकारी कर्मचारी हैं और घटना के समय घर पर नहीं थीं. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ई-एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और एसीपी नीरव पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई राजीव, हेड कांस्टेबल बालकारी, सुरेंदर, प्रदीप, रहीस पूनिया और कांस्टेबल सतेंद्र शामिल थे.

पुलिस ने इलाके के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध युवक चोरी करते दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. 4 मार्च को पुलिस ने जनता विहार, बुराड़ी से विकास उर्फ लाल गुलाब (23 साल) को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया और अपने साथी सुमित उर्फ गोल्लू (19 साल) की जानकारी दी. इसके बाद 5 मार्च की सुबह पुलिस ने संत नगर, बुराड़ी से सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देकर अपने गांव भाग जाते थे, ताकि पुलिस के हाथ न लगें. विकास यूपी के एटा जिले का रहने वाला है और अक्सर अपनी बहन के घर बुराड़ी में रहता था. उस पर पहले से ही चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. सुमित गाजियाबाद के शाहजादपुर का निवासी है और अपनी बहन के घर संत नगर, बुराड़ी में ठहरता था.

पुलिस ने दोनों के पास से चोरी के गहने बरामद किए हैं. विकास के पास से सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, नेकलेस, बालियां और चांदी की पायल मिली, जबकि सुमित के पास से सोने की चेन, अंगूठियां, मांग टीका, चांदी की चूड़ियां और पायल बरामद हुईं. अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि क्या ये किसी बड़े गैंग का हिस्सा हैं और इनके अन्य साथी कौन-कौन हैं.

ये भी पढ़िए-  इन इलाकों में 2 दिन गहराएगा पानी का संकट, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

Read More
{}{}