Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित मकान और फ्लैट खरीदना मंगलवार से महंगा होने जा रहा है. नई आवंटन दरें लागू होने से आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग की संपत्तियां अब छह प्रतिशत महंगी हो जाएंगी. यह निर्णय 28 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया था, जिसमें प्राधिकरण ने दरों में वृद्धि की आवश्यकता को समझा. हालांकि, व्यावसायिक संपत्तियों की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. यह निर्णय प्राधिकरण ने विभिन्न श्रेणियों की संपत्तियों के लिए किया है, जिससे आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले एक से डेढ़ महीने में आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग संपत्तियों से जुड़ी कुछ नई योजनाएं लाने की तैयारी की जा रही है. इन योजनाओं का आवंटन नई दरों से किया जाएगा, जिससे लोगों को अधिक लागत का सामना करना पड़ेगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आवासीय भूखंड की श्रेणी ए प्लस की आवंटन दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है. लेकिन, श्रेणी ए से ई के सेक्टरों की आवंटन दरों में छह प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इससे प्राधिकरण में संपत्ति के हस्तांतरण शुल्क पर भी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ तक यीडा खरीदेगा 41 गांवों की जमीन
खास बात यह है कि लगभग दो महीने पहले जिले के तीनों प्राधिकरण की यूनिफाइड पॉलिसी लागू की गई थी, जिसके तहत संपत्तियों के हस्तांतरण शुल्क में भी वृद्धि की गई थी. औद्योगिक और संस्थागत संपत्तियों के हस्तांतरण शुल्क को 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है, जो पहले चार प्रतिशत था. ग्रुप हाउसिंग की दरों में भी इजाफा किया गया है. श्रेणी ए की आवंटन दरें 183040 रुपये से बढ़कर 194030 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई हैं. इसी प्रकार, श्रेणी बी की दरें 122040 से बढ़कर 129370 रुपये प्रति वर्गमीटर, श्रेणी सी की दरें 109840 से बढ़कर 116430 रुपये प्रति वर्गमीटर, श्रेणी डी की दरें 97650 रुपये से बढ़कर 103510 रुपये प्रति वर्गमीटर, और श्रेणी ई की दरें 69170 रुपये से बढ़कर 73320 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं.