Gurugram News: गुरुग्राम में बसई रोड पर एक कार ने बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा जाने के बाद एक अजीब स्थिति उत्पन्न कर दी. इस हादसे में ट्रांसफार्मर खंभों से गिर गया, जिससे वहां पर तेल बहने लगा. चालक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके बाद जो नजारा देखने को मिला. वह किसी तेल लूटने की प्रतियोगिता से कम नहीं था.
तेल भरने के लिए महिलाओं और बच्चों ने लगा दी दौड़
ट्रांसफार्मर से बहते तेल को देखकर वहां के लोग, चाहे वे पुरुष हों, महिलाएं या बच्चे, सभी ने उसे भरने के लिए दौड़ लगा दी. लोग बोतलें, पोलोथिन और प्लास्टिक की कैन लेकर आए और सड़क पर बहते तेल को भरने में जुट गए. यह दृश्य काफी देर तक जारी रहा और ऐसा लगता था जैसे यह कोई बेशकीमती सामान की लूट हो. सुबह करीब 9 बजे हुई इस घटना के बाद, जैसे ही लोगों को पता चला कि ट्रांसफार्मर से तेल बह रहा है. वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे. हर कोई ज्यादा से ज्यादा तेल भरने की कोशिश में लगा था. यह नजारा हंसी का कारण बन गया, क्योंकि लोगों का मानना था कि इस तेल से पैर के दर्द में राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें: 25 हजार की बचत दिखा रहे थे अरविंद केजरीवाल, सरकार ने 12 लाख तक इनकम दे दिया नो-टैक्स
लोगों ने अपनी सुरक्षा को कर दिया नजरअंदाज
हालांकि, यह घटना एक मजेदार स्थिति में बदल गई, लेकिन यह भी ध्यान देने योग्य है कि लोगों ने अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया. कार चालक सुरक्षित निकला, लेकिन क्या यह सही है कि ऐसी परिस्थितियों में लोग अपनी जान को खतरे में डालें? यह एक गंभीर सवाल है जो हमें सोचना चाहिए.