Haryana Crime: हरियाणा के नारनौल में पुलिस पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. शहर के नीरपुर गांव स्थित एक होटल में काम करने वाले कुक विक्रम बहादुर भंडारी के साथ चार पुलिसकर्मियों द्वारा की गई कथित मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे मामला तूल पकड़ गया है. शिकायत मिलने के बाद अब चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, घटना रविवार देर रात की है.
जानकारी के अनुसार, नारनौल के महावीर चौक पुलिस चौकी के तीन पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति सादी वर्दी में होटल में घुसे और वहां सो रहे कुक को जबरन उठाकर चौकी ले गए. वहां लगभग एक घंटे तक उससे मारपीट की गई और पूछताछ की गई. इसके बाद उसे फिर उसी गाड़ी में बैठाकर होटल छोड़ दिया गया. इस पूरी घटना में कुक का मोबाइल फोन और उसमें रखे पैसे भी गायब हो गए, जिसकी शिकायत भी की गई है. कुक विक्रम, जो पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वह बीते तीन महीने से होटल में खाना बनाने का काम कर रहा है. उस रात वह होटल के कमरे में सो रहा था, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई. जैसे ही उसने दरवाजा खोला, बाहर तीन पुलिसवाले खड़े थे. उन्होंने उससे पूछा कि बगल के कमरे में कौन है, तो उसने बताया कि वह होटल मालिक का कमरा है और बंद है. इसके बाद वे उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर मारपीट करते हुए चौकी ले गए.
होटल मालिक सतेंद्र यादव ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुक के साथ ज्यादती हुई है और पुलिस का यह व्यवहार बिल्कुल निंदनीय है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस प्रशासन फिलहाल जांच का हवाला दे रहा है. डीएसपी सुरेश कुमार ने दूरभाष पर कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर रही है और आम लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है.
इनपुट- प्रदीप शर्मा
ये भी पढ़िए - 15 साल बाद पता चला राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं हुआ भ्रष्टाचार और न ही मनी लॉन्ड्रिंग