trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02697283
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Expressway: सावधान! इन दो एक्सप्रेसवे पर चलाई टू व्हीलर तो दर्ज होगी FIR

दिल्ली-मेरठ-एक्सप्रेसवे पर स्कूटी या बाइक से सफर करना आपको भारी पड़ सकता है. अगर आप ऐसा करते है तो आपके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. गाजियाबाद के ऊपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर मासिक समीक्षा बैठक हुई.

Advertisement
Expressway: सावधान! इन दो एक्सप्रेसवे पर चलाई टू व्हीलर तो दर्ज होगी FIR
Deepak Yadav|Updated: Mar 28, 2025, 10:25 AM IST
Share

Eastern Peripheral and Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ-एक्सप्रेसवे पर स्कूटी या बाइक से सफर करना आपको भारी पड़ सकता है. अगर आप ऐसा करते है तो आपके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. गाजियाबाद के ऊपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में ईस्टर्न पेरिफेरल और मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर्स चलाने वाले लोगों पर मुकदमा करने का निर्देश दिया गया. 

इस बैठक में जिले में दु्र्घटना होने वाले स्थानों पर चर्चा की गई है. ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के लिए एनएचएआई को निर्देश दिए गए. मणिपाल हॉस्पिटल, कौशिक ढाबा, सुंदरदीप कॉलेज से सद्भावना कट टोल उद्योग कुंज पर ब्लैक स्पॉट है.

टू व्हीलर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से होगा बंद
वहीं एनएचएआई की तरफ से यह बताया गया है कि ठेकेदार को 15 दिन पहले ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिया था, जल्द इसका कार्य शुरू हो जाएगा. इसके अलावा बैठक में एनएचएआई को यह भी निर्देश दिया गया है कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आईपीएम कट के पास वाहनों के लिए निकलने के लिए दो लेन बनाई जाएं. वहीं इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ प्रवेस करने वाले दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरीके से बंद कराया जाए. वहीं इसका उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब तक होगा उद्घाटन

इसलिए लगाई जा रही है टू व्हीलर की एंट्री पर रोक
वहीं बैठक में निर्देश दिए गए है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 62 पर बने स्टॉप पर रुकने वाली बसो व्यवस्थित तरीके से एक ही लेन में खड़ी हो, जिससे यातायात प्रभावित न हो. वहीं बैठक में एनसीआरटीसी से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहा. अपर जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई.  दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीलर्स की एंट्री पर इसलिए रोक लगाई जा रही है कि क्योंकि टू-व्हीलर्स के कारण इस एक्सप्रेसवे पर कई हादसे हो चुके है. इन हादसों पर रोक लगने के लिए जुर्माने के साथ-साथ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. 

Read More
{}{}