trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02758273
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: CEC ज्ञानेश कुमार ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, बीएलओ को मिलेंगे पहचान पत्र

Training Program: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने IIIDEM में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह कार्रक्रम हरियाणा, बिहार और दिल्ली के बूथ स्तर के अधिकारियों के लिए  आयोजित किया गया.

Advertisement
Delhi News: CEC ज्ञानेश कुमार ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, बीएलओ को मिलेंगे पहचान पत्र
Zee News Desk|Updated: May 14, 2025, 11:34 PM IST
Share

Delhi News: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह प्रशिक्षण हरियाणा, बिहार और दिल्ली के बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO), BLO पर्यवेक्षकों और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ERO) के लिए आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 371 अधिकारी भाग ले रहे हैं. इनमें से 306 बिहार से, 30 हरियाणा से और 35 अधिकारी दिल्ली से शामिल हुए हैं. 

दिया जाएगा प्रशिक्षण
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि इन अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य मतदाता पंजीकरण, फॉर्म भरने की प्रक्रिया और चुनावी नियमों की जानकारी देना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सही तरीके से हो सके. ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बीएलओ को जल्द ही पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. ताकि वे जब घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें, तो लोगों को खुद को सही ढंग से पहचान सकें. उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रशिक्षित अधिकारियों की मदद से अन्य राज्यों में भी BLO को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नोएडा में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा, 30 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

चुनावी नियमों पर जोर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960 और चुनाव संचालन नियम 1961 का पालन करें. इसके अलावा, उन्हें चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों को भी ध्यान में रखना चाहिए. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को कई तरह की गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा जैसे इंटरैक्टिव सत्र, रोल प्ले, केस स्टडी, घर-घर सर्वे और फॉर्म 6, 7, 8 भरने का अभ्यास. साथ ही उन्हें वोटर हेल्पलाइन ऐप (VHA) और अन्य IT टूल्स का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा. इसके अलावा, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कैसे इस्तेमाल किया जाता है, इसका तकनीकी प्रदर्शन भी किया जाएगा और मॉक पोल का प्रैक्टिस कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि 6 से 10 जनवरी 2025 तक जो विशेष सारांश संशोधन (SSR) अभ्यास हुआ था, उसमें बिहार, हरियाणा और दिल्ली से किसी भी प्रकार की अपील दायर नहीं की गई, जो कि एक पॉजिटिव इसारा है.

Read More
{}{}