Chandigarh News: हरियाणा की रहने वाली एसिड अटैक सरवाइवर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित ब्लाइंड स्कूल की होनहार छात्रा है. काफी देख नहीं सकती, लेकिन सुन सकती है. इस के बल पर छात्रा ने अपना, अपने परिवार और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. काफी ने 12वीं की परीक्षा में शानदार नंबर हासिल कर अपने स्कूल में टॉप किया है. काफी ने 12वीं की परीक्षा में 95.2% अंक हासिल किए हैं. काफी ने दसवीं कक्षा में भी 95.6% अंक हासिल कर टॉप किया था.
काफी ने बताया कि उनका परिवार हरियाणा के हिसार का रहने वाला है, लेकिन 2018 में चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए थे. काफी ने बताया कि जब 3 साल की थी तो उनके पड़ोसियों ने उन पर तेजाब फेंक दिया था. हमें आज तक नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में कई साल इलाज चला. साल 2018 में उनके माता-पिता चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए, ताकि यहां पर ब्लाइंड स्कूल में मेरी पढ़ाई करवा सके.
काफी ने बताया कि उनकी पढ़ाई में उनके माता-पिता और उनके टीचर्स ने बहुत सहयोग किया. वे सदा उनकी पढ़ाई के लिए तैयार रहे. मुझे जो भी जरूरत महसूस हुई उसे माता-पिता ने पूरा किया. मेरे टीचर्स ने हमेशा मेरा डाउट क्लियर किया.
काफी का सपना है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स करे और फिर आगे चलकर IAS अधिकारी बने. उसकी ये कहानी सिर्फ एक छात्रा की कामयाबी नहीं, बल्कि उम्मीद, मेहनत और हौसले की ऐसी मिसाल है, जो हर किसी को प्रेरित करती है.
ये भी पढ़ें: Jewar Airport: जानें क्या है सेमीकंडक्टर यूनिट, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा प्लांट
INPUT: VIJAY RANA