Chandigarh Police Constable murder case: पंचकूला के माता मनसा देवी क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना की हत्या का मामले में पुलिस ने उसके पति परमिंदर को गिरफ्तार किया है. परमिंदर पंचकूला के वेस्टर्न कमांड आर्मी एरिया में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. हालांकि पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं किया है.
क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा ने बताया कि आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल कोर्ट में पेश कर आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया, ताकि हत्या के मकसद के बारे में पूछताछ की जा सके.
महिला कांस्टेबल सपना चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत थी. कुछ दिन पहले माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में गाड़ी की पिछली सीट पर उसका शव मिला था और गाड़ी की चाबी गायब मिली थी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को निकाला था. शव की स्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सिर के पीछे चोट लगने के कारण सपना की मौत हुई है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की. आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस सपना के पति को फोकस में रख छानबीन कर रही थी. इस दौरान सपना के पति की गतिविधि पर शक हुआ. इसके बाद जब कुछ और इनपुट मिले तो क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा और उनकी टीम ने 15 मार्च को अंबाला से परमिंदर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच जारी है. पुलिस ने आरोपी परमिंदर को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि परमिंदर से हत्या के कारण पता किए जा सके.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सच्चाई का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
इनपुट : दिव्या रानी