trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02719608
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Chandigarh Tourism: चंडीगढ़ में टूरिज्म प्रमोशन प्लान होगा लागू, ऑनलाइन मिलेगी टूरिस्ट प्लेस की टिकट और...

Chandigarh Tourism: पर्यटकों का रियल टाइम डेटा भी उपलब्ध कराया जाएगा. चंडीगढ़ में टूरिज्म विभाग होटलों के लिए एक डेडिकेटेड पोर्टल लॉन्च करेगा, जहां होटल अपने यहां रुके पर्यटकों की जानकारी रियल टाइम में अपलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
Chandigarh Tourism: चंडीगढ़ में टूरिज्म प्रमोशन प्लान होगा लागू, ऑनलाइन मिलेगी टूरिस्ट प्लेस की टिकट और...
Renu Akarniya|Updated: Apr 16, 2025, 08:47 PM IST
Share

Chandigarh News: चंडीगढ़ को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने के लिए UT प्रशासन अगले 15 से 20 दिनों में एक व्यापक टूरिज्म प्रमोशन प्लान लागू करने की तैयारी कर रहा है. यह योजना भारतीय और विदेशी पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर उनके अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है. 

टूरिज्म प्रमोशन प्लान
इस योजना के तहत टिकटिंग जैसी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही, पर्यटकों का रियल टाइम डेटा भी उपलब्ध कराया जाएगा. चंडीगढ़ में टूरिज्म विभाग होटलों के लिए एक डेडिकेटेड पोर्टल लॉन्च करेगा, जहां होटल अपने यहां रुके पर्यटकों की जानकारी रियल टाइम में अपलोड कर सकेंगे. 

यूनीक आईडी और पासवर्ड का महत्व
प्रत्येक होटल को एक यूनीक आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा, जिससे डेटा का आपसी तालमेल आसान होगा. यह प्रणाली न केवल पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि प्रशासन को भी पर्यटन की स्थिति की निगरानी करने में मदद करेगी. 

पर्यटकों की सुविधाओं की लिस्ट सूची
इस प्लान में ऑनलाइन टिकटिंग, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, सेंट्रलाइज्ड टूरिज्म पोर्टल और टोल-फ्री हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी. प्रशासन ने इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए अन्य राज्यों के पर्यटन मॉडल का गहराई से अध्ययन किया है. 

पर्यटकों की संख्या में इजाफा
हर साल चंडीगढ़ में करीब 30 हजार विदेशी और 12 लाख भारतीय पर्यटक पहुंचते हैं. यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में कैपिटल कॉम्प्लेक्स, रॉक गार्डन, सुखना लेक, और एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर शामिल हैं. प्रशासन का लक्ष्य इन संख्याओं में इजाफा करना है. 

ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से श्रद्धालु करते हैं कालकाजी के दर्शन, महाभारत-मुगल काल से जुड़ा इतिहास

चंडीगढ़ में टूरिस्ट पुलिस की नियुक्ति
इस योजना के अंतर्गत 30 टूरिस्ट पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये पुलिसकर्मी सफेद पोशाक में 'टूरिस्ट पुलिस' का नीला बैज लगाए रहेंगे और पर्यटकों को सुरक्षा और सहायता प्रदान करेंगे.

फिल्म शूटिंग की अनुमति की प्रक्रिया
शहर में फिल्म शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो अप्रूवल सिस्टम शुरू किया जाएगा. इससे समय की बचत होगी और अधिकृत गाइड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. उनके रेट्स को टूरिज्म वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा. 

Read More
{}{}