Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ के सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में 23 मार्च, रविवार को फेमस सिंगर हनी सिंह का शो आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव ने शनिवार को पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं.
#TrafficAdvisory #TrafficAlert :-
The general public is being #informed that in view of the Live Concert of Honey Singh on 23.03.2025 (Sunday) at Rally Ground, Sector 25, Chandigarh, the general public is advised to avoid the roads around Rally Ground, Sector-25 as per pic.twitter.com/UtpwoDNVif— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) March 22, 2025
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
चंडीगढ़ पुलिस ने इस शो के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 23 मार्च को शाम 4 बजे के बाद कुछ विशेष रास्तों पर जाने से बचें. दर्शकों को मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग से जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, सेक्टर 25 में कॉन्सर्ट स्थल पर कोई पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
चंडीगढ़ सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड हनी सिंह का शो
डीसी निशांत यादव ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने रैली ग्राउंड का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डीएसपी, इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
हनी सिंह के शो में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए शो के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही, पुलिस बल भी आसपास के क्षेत्रों में तैनात रहेगा.
ये भी पढ़ें: Har Ghar Har Grihini Yojana: कैसे मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, जानें पूरी डिटेल
शो जाने वालों के लिए पार्किंग
कॉन्सर्ट में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग और आसपास के पार्किंग स्थल जैसे दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-43 में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. यहां से शटल बस सेवा भी उपलब्ध होगी, जिससे लोग आसानी से कॉन्सर्ट स्थल तक पहुंच सकेंगे.
टैक्सी और ओला/उबर यात्री के लिए निर्देश
टैक्सी से आने वाले यात्रियों को भी निर्धारित पार्किंग स्थल पर उतरना होगा और वहां से शटल बस सेवा का उपयोग करना होगा. सड़क पर उतरने की अनुमति नहीं होगी और गलत स्थानों पर पार्क किए गए वाहनों को जब्त किया जाएगा
QR कोड से पार्किंग की जानकारी
कॉन्सर्ट में जाने वाले लोग QR कोड स्कैन करके निर्धारित पार्किंग स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह सुनिश्चित करेगा कि सभी दर्शक सुगमता से कार्यक्रम का आनंद ले सकें.