Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा जुलाई में तृतीय श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने की तैयारियों में तेजी आई है. वहीं परीक्षा केंद्रों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. प्रस्तावित सूची के अनुसार, राजधानी चंडीगढ़ के अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. यह निर्णय इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि इन शहरों में युवाओं की संख्या अधिक है. वहीं, नूंह और दादरी में सबसे कम परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें केवल 21-21 केंद्र शामिल हैं.
सीईटी तीन से चार चरणों में आयोजित किया जाएगा. प्रदेश में कुल 1684 केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जिनकी क्षमता चार लाख 73 हजार 415 आंकी गई है. इस साल कुल 13 लाख 48 हजार 697 युवाओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिससे यह परीक्षा दो दिनों में तीन से चार शिफ्टों में होगी. परीक्षा के लिए सभी 22 जिलों के अलावा चंडीगढ़ में भी 156 केंद्र चिह्नित किए गए हैं. फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक 149 परीक्षा केंद्र चिह्नित हुए हैं, जबकि नूंह और चरखी दादरी में सबसे कम केंद्र हैं. यह केंद्रों का चयन जिला मुख्यालय या शहरी क्षेत्र से दूर होने के कारण कई केंद्रों को सूची से बाहर करने के बाद किया गया है.
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने परीक्षा के आयोजन के लिए जिला उपायुक्तों की बैठक ली है. उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर के अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही केंद्र चिह्नित किए जाएं. इससे दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कतें नहीं होंगी. जिला उपायुक्तों की तरफ से फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है. माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत में दोबारा बैठक बुलाकर परीक्षा केंद्रों को फाइनल किया जाएगा. इसके बाद एचएसएससी द्वारा परीक्षा की तिथि और पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.
कहां कितने परीक्षा केंद्र
चंडीगढ़ में 156 परीक्षा केंद्र - 42796 छात्र
पंचकूला में 047 परीक्षा केंद्र- 13045 छात्र
अंबाला में 041 परीक्षा केंद्र 11104 छात्र
यमुनानगर में 059 परीक्षा केंद्र 16242 छात्र
कुरुक्षेत्र में 063 परीक्षा केंद्र 18605 छात्र
करनाल में 069 परीक्षा केंद्र 21528 छात्र
पानीपत में 052 परीक्षा केंद्र 14736 छात्र
सोनीपत में 063 परीक्षा केंद्र 17940 छात्र
रोहतक- में 068 परीक्षा केंद्र 17452 छात्र
गुरुग्राम में145 परीक्षा केंद्र 40840 छात्र
फरीदाबाद में149 परीक्षा केंद्र 41840 छात्र
पलवल में 048 परीक्षा केंद्र 14408 छात्र
नूंह में 021 परीक्षा केंद्र 05342 छात्र
रेवाड़ी में 063 परीक्षा केंद्र 29244 छात्र
महेंद्रगढ़ में 067 परीक्षा केंद्र 19098 छात्र
कैथल में 072 परीक्षा केंद्र 20064 छात्र
जींद में 062 परीक्षा केंद्र 18176 छात्र
हिसार में 111 परीक्षा केंद्र 31120 छात्र
फतेहाबाद में 101 परीक्षा केंद्र 27213 छात्र
सिरसा में 064 परीक्षा केंद्र 17140 छात्र
भिवानी में 058 परीक्षा केंद्र 16354 छात्र
चरखी दादरी में 021 परीक्षा केंद्र 05767 छात्र
झज्जर में 048 परीक्षा केंद्र 13091 छात्र