CET-2025: चंडीगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां CET-2025 की फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों से ठगी की गई. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने 77 मासूम छात्रों से कुल 22 हजार रुपये की ठगी की थी.
जानकारी के अनुसार यह फर्जी वेबसाइट 29 मई को बनाई गई थी. आरोपियों ने इस साइट को बिल्कुल असली की तरह डिजाइन किया और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के नाम पर छात्रों से आवेदन शुल्क के रूप में पैसे वसूले. छात्र जो परीक्षा की तैयारी में जुटे थे, उन्हें लगा कि ये असली वेबसाइट है और उन्होंने बिना किसी संदेह के पैसे जमा कर दिए. जब आयोग को इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से और 2 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद से गिरफ्तार किया. पुलिस ने फर्जी वेबसाइट को बंद कर दिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी इंटरनेट और तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर भोले-भाले छात्रों को ठगते थे. वे फर्जी डोमेन खरीदकर वेबसाइट बनाते और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करते. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और जांच अन्य एंगल से भी की जा रही है.
पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से होगी CET 2025 परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भरोसा दिलाया है कि CET 2025 परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने उम्मीदवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर किसी को परीक्षा से जुड़ी कोई भी दिक्कत आती है तो आयोग तत्परता से उसका समाधान करेगा. आयोग का उद्देश्य है कि योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी परेशानी के अवसर मिले और परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए.
इनपुट- जी न्यूज ब्यूरो
ये भी पढ़िए- दिल्ली को मिलेगा कूड़े से छुटकारा, लैंडफिल साइट्स पर बायोगैस प्लांट्स का निर्माण