Chandigarh News: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के पूर्व अधिकारी सुनील कुमार बंसल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 70 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई चंडीगढ़ में की गई. रामनिवास सुरजाखेड़ा 2019 से 2024 तक हरियाणा विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. उन पर आरोप है कि HSVP (जो पहले HUDA के नाम से जाना जाता था) में रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर आर्थिक गड़बड़ियां की गईं और अवैध रूप से भारी मात्रा में पैसा इधर-उधर किया गया.
जानकारी के अनुसार यह मामला पहले पंचकूला के सेक्टर-7 थाना में दर्ज एक एफआईआर से शुरू हुआ था. साल 2023 में ED ने इस केस को अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की. जांच के दौरान रामनिवास समेत कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे. ईडी ने रामनिवास को पहले पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, पूर्व HSVP अधिकारी सुनील बंसल की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और उनकी गिरफ्तारी से यह साफ है कि मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है.
वकील अभिषेक राणा ने बताया कि रामनिवास सुरजाखेड़ा को 70 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. रिमांड के दौरान उनसे गहराई से पूछताछ की गई और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके अलावा बता दें कि इस मामले ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है. आम जनता में यह चर्चा का विषय बन गया है कि किस तरह नेता और अधिकारी मिलकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. अब सभी की निगाहें ईडी की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं कि आगे कौन-कौन इस घोटाले की जद में आता है.
इनपुट- दिव्या रानी
ये भी पढ़िए- Father's Day Quotes: अपने पापा का दिन बनाएं खास, भेजें उन्हें ये खास शायरी