trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02826207
Home >>दिल्ली/एनसीआर चंडीगढ़

HKRN: विदेश में नौकरी का सपना पूरा करेगी हरियाणा सरकार, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी, रहना-खाना फ्री

Good Opportunity for Haryana Youth to Get Jobs : हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए विदेश नौकरी का मौका दिया है. रूस, स्लोवाकिया, जर्मनी और नॉर्वे में फैक्ट्री और वेयरहाउस वर्कर की नौकरियां हैं. वेतन 65 हजार से 1.40 लाख रुपये तक मिलेगा. 12वीं पास युवा 11 जुलाई तक HKRN वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
HKRN: विदेश में नौकरी का सपना पूरा करेगी हरियाणा सरकार, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी, रहना खाना फ्री
HKRN: विदेश में नौकरी का सपना पूरा करेगी हरियाणा सरकार, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी, रहना खाना फ्री
Zee News Desk|Updated: Jul 04, 2025, 12:12 PM IST
Share

Chandigarh News: हरियाणा के युवाओं के लिए एक और खुशखबरी आई है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ओर से एक बार फिर युवाओं को विदेशों में रोजगार के लिए भेजा जाएगा. इस बार युवाओं को रूस, स्लोवाकिया, जर्मनी और नॉर्वे जैसे देशों में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के अनुसार सरकार की योजना के तहत रूस और जर्मनी में 50-50 युवाओं को भेजा जाएगा. वहीं नॉर्वे और स्लोवाकिया में 25-25 युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा. इन सभी देशों में युवाओं को फैक्ट्री वर्कर और वेयरहाउस वर्कर की नौकरी दी जाएगी. इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक युवा 11 जुलाई 2025 तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की आधिकारिक वेबसाइट https://hkrnl.itiharyana.gov.in/VacantJobs पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

किन देशों में कितनी नौकरियां और कितना वेतन?
HKRN द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्लोवाकिया में 25 युवाओं को एग्रो फैक्ट्री वर्कर की नौकरी दी जाएगी. यहां युवाओं को हर महीने करीब 1300 यूरो वेतन मिलेगा. रूस में 50 युवाओं को वेयरहाउस हेल्पर के रूप में काम मिलेगा. यहां उन्हें हर महीने लगभग 64,000 रूबल वेतन दिया जाएगा. नॉर्वे में 25 युवाओं के लिए वेयरहाउस हेल्पर की नौकरी होगी, जहां उनका मासिक वेतन करीब 3000 यूरो होगा. इसके अलावा जर्मनी में भी 50 युवाओं को वेयरहाउस वर्कर के रूप में काम मिलेगा. इन सभी वर्कर की उम्र 21 साल से लेकर 40 साल होगी. यह भर्ती सिर्फ 12वीं पास लोगों के लिए है. भारत की करेंसी के अनुसार इन्हें अलग-अलग वर्ग में वहां हर महीने लगभग 65 हजार से लेकर 1.40 हजार रुपये तक वेतन दिया जाएगा.

11 जुलाई है आवेदन की अंतिम तारीख 
इन सभी भर्तियों के लिए एजेंसी के रूप में Institute of Occupational Training Services Pvt. Ltd. (IOTS) कार्य करेगी. वहीं, जिन कंपनियों में युवाओं को काम मिलेगा, वे Pollentium Human Resources Consultancies Co. के तहत होंगी. बता दें कि हरियाणा सरकार का यह प्रयास युवाओं को बेहतर रोजगार के मौके देने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं. साथ ही आवेदन की अंतिम तारीख: 11 जुलाई 2025 है.

ये भी पढ़िए- Haryana News: HKRN कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हरियाणा सरकार ने सैलरी में की 5% बढ़ोतरी

 

Read More
{}{}