trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02842514
Home >>दिल्ली/एनसीआर चंडीगढ़

Threat: अभय सिंह चौटाला को नफे सिंह राठी के पास भेजने की धमकी, बेटे कर्ण को मिला वॉइस मैसेज

Haryana News: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को वोइस मैसेज के जरिये धमकी दी गई है. कॉल करने वाले ने कहा है कि हमारे काम में अड़चन न बने वरना प्रधान (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे. बेटे कर्ण चौटाला ने चंडीगढ़ में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.  

Advertisement
Threat: अभय सिंह चौटाला को नफे सिंह राठी के पास भेजने की धमकी, बेटे कर्ण को मिला वॉइस मैसेज
Threat: अभय सिंह चौटाला को नफे सिंह राठी के पास भेजने की धमकी, बेटे कर्ण को मिला वॉइस मैसेज
Zee Media Bureau|Updated: Jul 16, 2025, 02:39 PM IST
Share

Chandigarh News: हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग की जांच अभी चल रही है. इस बीच बदमाशों ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को भी धमकी दे डाली. यह धमकी अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज के माध्यम से भेजी गई. मैसेज में आरोपी बोल रहा है किअपने पिता को समझ लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. इसके बाद कर्ण चौटाला ने चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दी है.

दरअसल अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी, लेकिन जब उनके निजी सचिव ने फोन नहीं उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज कर्ण को भेजा गया. वॉइस मैसेज में कहा गया है हमारे काम में अड़चन न बने वरना प्रधान (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे.

ये भी पढ़ेंपिछले तीन दिनों में 10 स्कूलों और एक कॉलेज को मिली है बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर कार सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिए थे. राहुल फाजिलपुरिया ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में बयान दिए थे, उसके बाद फाजिलपुरिया को सिक्योरिटी मुहैया कराई गई थी, लेकिन करीब तीन महीने पहले पुलिस ने सुरक्षा हटा ली थी. जांच में पता चला कि हमलावरों की कार सोनीपत के पते पर रजिस्टर्ड है. गाड़ी पर सबसे ज्यादा चालान चंडीगढ़ के है. इसके अलावा हिमाचल और राजस्थान का भी एक-एक चालान पेंडिंग है.

जीपीएस से ट्रैक कर राठी पर हुआ था हमला 
बता दें कि 25 फरवरी 2024 को हमलावरों  ने बहादुरगढ़ में इनेलो के अध्यक्ष नफे सिंह राठी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जांच के दौरान या बात निकलकर सामने आई थी कि वारदात में लन्दन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान का हाथ था. 30 मई 2024 को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में दायर चार्जशीट में कहा गया था कि नफे सिंह राठी की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए उनकी कार में जेपीएस डिवाइस लगाई गई थी. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}