trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02714299
Home >>Delhi-NCR-Haryana

IGI Airport: एक झटके में रुक गईं उड़ानें, दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और बेबसी

Indira Gandhi International Airport: जब फ्लाइट कंपनियों से इस बारे में पूछा गया तो एयर इंडिया ने बताया कि शुक्रवार की शाम दिल्ली में तेज आंधी और बारिश के कारण कई उड़ानों पर असर पड़ा. कंपनी ने हालात को संभालने की पूरी कोशिश की. लेकिन मौसम अचानक खराब हो गया, जिसकी वजह से कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा.  

Advertisement
IGI Airport: एक झटके में रुक गई उड़ानें, दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और बेबसी
IGI Airport: एक झटके में रुक गई उड़ानें, दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और बेबसी
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 12, 2025, 02:38 PM IST
Share

Delhi Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर शुक्रवार की शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई. खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया या उनका रूट बदल दिया गया, जिससे टर्मिनल के बाहर और अंदर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. अचानक पैदा हुई इस अव्यवस्था ने यात्रियों को मुश्किल में डाल दिया. जैसे-जैसे फ्लाइट कैंसिल होने की खबरें सामने आती गईं, वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा बढ़ता गया. एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने बताया कि टर्मिनल-3 के गेट नंबर 42A के पास हालात काफी बिगड़ गए थे, जहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. कुछ लोग तो रात भर वहीं बैठे रहे, जबकि कई छोटे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरपोर्ट के गेट नंबर 2 से करीब 8 फ्लाइट्स की बोर्डिंग करवाई जा रही थी. जिसकी वजह से वहां भारी भीड़ जमा हो गई और व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई. यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर हालात की गंभीरता को दिखाया और सरकार से मदद की गुहार लगाई. शनिवार की सुबह तक भी एयरपोर्ट की स्थिति में खास सुधार नहीं देखा गया. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें अब भी बोर्डिंग को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी गई थी और वे घंटों इंतजार कर रहे थे. कुछ लोग तो पूरी रात एयरपोर्ट पर ही बैठकर गुजारने को मजबूर हो गए.

इस पूरे मामले पर जब फ्लाइट कंपनियों से प्रतिक्रिया मांगी गई तो एयर इंडिया ने बताया कि शुक्रवार की शाम दिल्ली में आए तेज आंधी और बारिश के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं. कंपनी की टीम ने हालात को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन अचानक मौसम बदलने के चलते कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा या दूसरी जगह डायवर्ट करना पड़ा. फिलहाल एयरपोर्ट पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन यात्रियों की परेशानी और गुस्सा अब भी कायम है. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं ताकि मुसाफिरों को इस तरह की मुसीबत न झेलनी पड़े.

ये भी पढ़िए- पति-जेठ की हैवानियत, महिला पर ताबड़तोड़ वार, 250 टांके लगाने में डॉक्टर भी रह गए दंग

Read More
{}{}